महासमुन्द

परसदा में एनएसएस शिविर: प्रभात फेरी, योगा, बौद्धिक चर्चा के साथ नरवा-गरवा-घुरवा-बारी का संरक्षण भी
17-Jan-2023 2:25 PM
परसदा में एनएसएस शिविर: प्रभात फेरी, योगा, बौद्धिक चर्चा के साथ नरवा-गरवा-घुरवा-बारी का संरक्षण भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 जनवरी।
महासमुंद,17 जनवरी। आशी बाई गोलछा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर ग्राम परसदा में प्राचार्य जी आर सिन्हा के मार्गदर्शन और कार्यक्रम अधिकारी सरिता तिवारी के नेतृत्व में संचालित किया गया। शिविर में 52 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के शुभांरभ समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सारिका ध्रुव ने की। अतिथि के रूप में दाऊलाल चन्द्राकर, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, कमलेश ध्रुव, चमन सिन्हा, शेखर चंद्राकर, माखन सिन्हा, बलदाऊ राम ध्रुव, संतोष सिन्हा, नारायण साहू मौजूद थे। 

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि शिक्षिका सरिता तिवारी द्वारा लगातार 23 वर्षों से रासेयो शिविर का सफल संचालन करना अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम अधिकारी सरिता तिवारी इसके लिए बधाई कि पात्र हंै। उन्होंने कहा कि छात्रों को पुस्तक पढऩे की आदत होनी चाहिए। पुस्तक ही हमारे ज्ञान में वृध्दि कर  सफलता के मार्ग खोलती है। वैसे भी भारत शिक्षा का बड़ा केंन्द्र रहा है। नालंदा विश्व में अपनी शिक्षा के लिए जाना जाता है। गुरुकुल की शिक्षा की तरह सात दिवसिय शिविर अनुशासन, समूह कार्य सिखाता है। 

बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर ने अपने अनुभवों को बताते हुए स्वंय सेवकों के ग्रामीणों के साथ बनते आत्मीय संबंधों की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी एस चन्द्रसेन ने स्वागत के माध्यम से सभी का अभिनंदन किया। सरपंच सारिका ध्रुव ने ठण्ड के इस मौसम में बच्चों के उत्साह की तारीफ  करते हुए कहा कि समस्त ग्रामवासी उत्साह और स्नेह के साथ इनके साथ है। 

मालूम हो कि शासकीय आशी बाई गोलछा स्कूल में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने ग्राम परसदा में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी तथा गांव की साफ-सफाई के अलावा राज्य सरकार की महती योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बारी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

 स्वयं सेवकों ने एक सप्ताह तक गांव में सुबह प्रभात फेरी में गांव वालों को सूर्योदय से पहले जागने की अपील की। हर शाम सेवकों द्वारा लोक कला-लोक गीत की सुंदर प्रस्तुति भी हुई।

 ग्राम परसदा में आयोजित इस शिविर के द्वितीय दिवस प्रभात फेरी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता रावटे ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि एन एस एस एक उत्तम नागरिक तैयार करता है। जो किसी भी प्रकार के विपत्ति का समाधान स्वंय ही खोज लेता है। उन्होंने कहा कि गीत, संगीत, नृत्य में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए छात्राएं आत्म विश्वास से भरपूर मंच पर कलात्मक प्रस्तुति देती है। 

कार्यक्रम की विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि विषम परिस्थिति में घर परिवार से दूर, दिन भर व्यस्त दिनचर्या में भी प्रसन्नता पूर्वक बिना किसी शिकायत के समूह में कार्य करना सिखाती है। कार्यक्रम में लता कैलाश चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, चमन सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीण विकास के लिए युवा विषय पर शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के साथ घुल मिल कर रहने के साथ बौद्धिक परिचर्चा, खेल कूद की सराहना अतिथियों ने की। इस दौरान मधु साहू, दिव्या राजपूत, गीतांजलि तिवारी ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। टिंकी दीवान, नूतन जगत, कृष्णा साहू ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news