गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जनवरी। छ.ग. शासन द्वारा वन-टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक एल.बी., टी. ई. संवर्ग प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर 3 अक्टूबर को पदोन्नति आदेश तो जारी कर दिया गया। परंतु 2 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी पदांकन नही किया गया है। 18 जनवरी 2023 तक पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधानपाठक का कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने की स्थिति में 20 जनवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद (गांधी मैदान) में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंने का जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा ।
सोमवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, के अगुवाई में जिले के टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि-
छ.ग. शासन द्वारा वन-टाइम रिलेक्सेशन के तहत जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक एल.बी., टी. ई. संवर्ग प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर 3 अक्टूबर को पदोन्नति आदेश तो जारी कर दिया गया। परंतु 2 माह व्यतीत हो जाने के बाद भी पदांकन नही किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी से वस्तु स्थिति की जानकारी समय - समय पर ली गई परंतु हर बार केवल आश्वासन ही मिलता रहा, समुचित निर्णय और पदांकन के लिए कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर 18 जनवरी तक पदोन्नत प्राथमिक शाला जिसके तहत 18 जनवरी तक पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधानपाठक का कॉउंसलिंग तिथि जारी नही होने की स्थिति में 20 जनवरी को जिला मुख्यालय गरियाबंद (गांधी मैदान) में धरना प्रदर्शन करेंगे।
उक्त धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रांतीय संगठन मंत्री यशवंत बघेल, प्रांतीय सह सचिव विनोद सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पूरन लाल साहू, प्रांतीय आईटी सेल गिरीश शर्मा, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ गीता शरणागत, जिला संयोजक भुवन यदु, जिला कोषाध्यक्ष नंद कुमार रामटेके, जिला सचिव सुरेश केला, उपाध्यक्ष सलीम मेमन, जमशीर कुरैशी, मनोज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सोनवानी गरियाबंद, हुलस साहू फिंगेश्वर, संतोष साहू छुरा, धबलेश्वर बेहरा देवभोग, गोविंद पटेल मैनपुर, ब्लॉक सचिव गरियाबंद संजय यादव, किरण साहू, सनत यादव, आर.एस.कंवर जिला महामंत्री, इरफान कुरैशी, केशव सेन, लता धु्रव, ईश्वरी सिन्हा, लक्ष्मी धु्रव, महेंद्र प्रधान, रामचरण दीवान, भूपेंद्रपूरी गोश्वामी, संजीव सोनटके, भगवंत कुटारे, यशवंत नाग, खेमराज यादव, उमेश निर्मलकर, नारायण निषाद, दिनेश निर्मलकर आदि।