बालोद

केबिनेट मंत्री अनिला ने विभिन्न गांवों में किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
19-Jan-2023 7:04 PM
 केबिनेट मंत्री अनिला ने विभिन्न गांवों में किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्ली राजहरा, 19 जनवरी। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेडिय़ा का दो दिवसीय दौरा 15 एवं 16 जनवरी को डौंडी ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत के भूमिपूजन लोकार्पण एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

श्रीमती भेडिय़ा 15 जनवरी को ग्राम काकडक़सा के रंगमंच भूमिपूजन, ग्राम- जबकसा सामुदायिक भवन भूमिपूजन एवं जनसंपर्क, डौंडी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन, ग्राम कोटा गांव में रामायण समापन ,ग्राम -कुसुमकासा में लोकार्पण, भूमिपूजन एवं रामायण के समापन समारोह में सम्मिलित हुई ।

वहीं 16 जनवरी को ग्राम सहगांव में गुहा जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुई उसके तत्पश्चात शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में के बाद ग्राम कुंजकन्हार में स्कूल भवन लोकार्पण, ग्राम उरझे स्कूल भवन लोकार्पण,ग्राम  ढोरी ठेमा में भूमिपूजन एवं लोकार्पण, एवं ग्राम कुरु टोला स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, बालोद जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष भोला राम देशमुख, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम,जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, सुरेश जैन, चतुर सिंह तारम, कैलाश राजपूत, अतीक कुरेशी, अश्वनी जायसवाल, प्रशांत बोकड़े, कमलेंद्र चंद्राकर, हेमबती कुलदीप, रमिता मरकाम, बूढ़ान सिंह उईके, रविकांत देशमुख, शोएब रजा, शुभम गावड़े, सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news