गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। ग्राम धुसेरा में किक्रेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। धुसेरा और मुजगहन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें धुसेरा की टीम जीत हासिल की, वहीं उपविजेता मुजगहन की टीम व तीसरे स्थान पर गातापार की टीम रही।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए टीम को पुरस्कार के रूप में नगद राशि एवं शील्ड प्रदान की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सभापति टिकेंद्र ठाकुर ने तीनों टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल को अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बना लें। खेल में जीत-हार लगी रहती है। इसमें जब 2 टीम में मैच खेलते हैं तो एक निश्चित रूप से एक टीम हारेगी और दूसरी जीतेगी। लेकिन हार कर हमें निराश नहीं होना चाहिए हमें उसके बारे में गहन अध्ययन करना चाहिए और जहां कमियां रह गई कहां गलती हो गई, उसे सुधार करें, साथ ही आगे के मैचों में टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करके जीत हासिल कर सकें। इस अवसर पर आयोजक समिति के सदस्य के अलावा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।