गरियाबंद
सब्जी मंडी में ध्वजारोहण
27-Jan-2023 5:54 PM

नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। किसान राईस मिल परिसर में बने नए थोक सब्जी मंडी में त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रता कल्याण संघ नवापारा के अध्यक्ष अशोक सोनकर सहित सभी सदस्यों ने ध्वजा रोहण का गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ के मंगराज सोनकर, राजू सोनकर, भागवत सोनकर, उपाध्यक्ष नेहरु साहू, सचिव मंथीर पाल, उपसचिव प्रकाश सोनकर, कोषाध्यक्ष स्वप्निल सोनकर सदस्यगण नंदू देवांगन, अमित डायालाल धीवर, तपन सोनकर, संतोष साहू, हुकुम सिंह सोनकर, दिनेश सोनकर, सीताराम सोनकर, राजेंद्र सोनकर, लखन साहू, कान्हा धीवर, भुनेश्वर सहित सब्जी मंडी के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।