बालोद

बुजुर्ग महिला को आवास दिलाने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश
01-Feb-2023 2:55 PM
बुजुर्ग महिला को आवास दिलाने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 फरवरी।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे लोगो से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जनदर्शन पहुंचे प्रत्येक लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को तलब कर आम लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर एवं संयुक्त कलेक्टर गायकवाड़ भी उपस्थित थे।

जनदर्शन में गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम जुनवानी के बुजुर्ग श्री सुधबती ने बेसहारा होने के कारण कलेक्टर श्री शर्मा को उन्हें शीघ्र आवास प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर श्री शर्मा ने बुजुर्ग महिला श्रीमती सुधबती की मांगों और समस्यओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम गुण्डरदेही रश्मि वर्मा को बुजुर्ग सुधबती को आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

गुरूर विकासखण्ड के धनेली की पूर्णिमा बाई ने कलेक्टर को बताया कि 30 जनवरी को ग्राम धनेेली में स्थित उनके मकान को असामाजिक तत्वों के द्वारा जला दिया गया है। जिसके कारण वर्तमान में उसे और उसके परिवार के सामने रहने -बसने की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।
 उन्होंने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है। जिसे देखते हुए इसे शीध्र ही आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए। कलेक्टर श्री शर्मा ने  श्रीमती पूर्णिमा बाई को उनके समस्याओं के निराकरण हेतु शीध्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होनें श्रीमती पूर्णिमा बाई के साथ जनदर्शन में पहुंचे उनके दो छोटे बच्चे युगल एवं कु. ललीता को पाठ्य पुस्तक भी प्रदान किया। ग्राम बगईकोन्हा के ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कमरे के निर्माण करने की मांग की। 

कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि जर्जर शाला भवनों के मरम्मत हेतु राशि प्राप्त हो गई है । जिसमे प्राथमिक शाला बगईकोन्हा का नाम भी शामिल है। कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही प्राथमिक शाला बगईकोन्हा सहित जिले के सभी जर्जर शाला भवनों का मरम्मत कराया जायेगा। 
जनदर्शन में ग्राम बधमरा के दिव्यांग दंपतियों ने सामाजिक पेंशन दिलाने की मांग की। जनदर्शन में आज बड़ी सख्या में लोग अपनी मांगो और समस्याओ के निराकरण हेतु कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news