बालोद

शहर में 1 घंटे पानी की सप्लाई पर एक वार्ड ऐसा जिन्हें मुश्किल से मिल पाता है 15 मिनट, समस्या सुलझाने सभापति ने रखी बात
01-Feb-2023 3:07 PM
शहर में 1 घंटे पानी की सप्लाई पर एक वार्ड ऐसा जिन्हें मुश्किल  से मिल पाता है 15 मिनट, समस्या सुलझाने सभापति ने रखी बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 1 फरवरी।
बालोद शहर में जल आवर्धन योजना के तहत पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है। बालोद शहर में इस योजना की शुरुआत के साथ ही लोगों को 1 घंटे पर्याप्त पानी मिलने लगा है, परंतु शहर में एक ऐसा वार्ड और एक ऐसी जनसंख्या से भरी आबादी भी है जिसे केवल 15 मिनट ही पानी मिल पाता है और उस क्षेत्र के लोग परेशान हैं।

दरअसल, वह क्षेत्र ऊंचा होने के कारण वहां पर पानी नहीं पहुंच पाता। शहर के जल कार्य के सभापति योगराज भारती ने यहां पर 300 केएल टंकी निर्माण करने की मांग रखी है। यह क्षेत्र है कुंदरू पारा वार्ड क्रमांक 12।
लगभग 1500 की आबादी

पार्षद एवं जल कार्य सभापति योगराज भारती ने बताया कि जिस क्षेत्र में केवल 15 मिनट की पानी की सप्लाई होती है, वह थोड़ा ऊंचाई वाला क्षेत्र है और उस क्षेत्र की आबादी लगभग 12 साल से 1500 के करीब है। 
एक बड़ी आबादी क्षेत्र को पानी से दूर रहना पड़ रहा है। आने वाले समय में गर्मी का दिन भी आ रहा है और ऐसे में पानी की काफी किल्लत हो सकती है। वर्तमान में केवल 15 मिनट ही पानी की सप्लाई हो रही है, इसे देखते हुए जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए।
 

75 लाख रुपए स्वीकृति की मांग
पार्षद योगराज भारती ने बताया कि पाइपलाइन विस्तार एवं टंकी निर्माण के लिए 75 लाख रुपए स्वीकृति की मांग करते हुए कलेक्टर को पत्र भी लिखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां पर क्षेत्रवासी युवाओं के साथ भेदभाव हो रहा है क्योंकि बाकी जगहों पर 1 घंटे पानी की सप्लाई होती है और वह एक ऐसा क्षेत्र है जहां केवल 15 मिनट ही पानी पहुंच पाता है ऐसे में उनके साथ दूजा भाव भी हो रहा है और वे कहीं न कहीं इस योजना से वंचित हो रहे हैं।
 

व्यवस्थित हुई पेयजल आपूर्ति
बालोद नगरपालिका से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर बालोद शहर में जल आवर्धन योजना के क्रियान्वयन के बाद से पानी की आपूर्ति बेहतर ढंग से हुई है, परंतु कुछ वार्ड ऐसे हैं, जहां पर पानी नहीं पहुंच पाता जिसके लिए आज भी पाइपलाइन विस्तार की जरूरत है इस योजना के शुरू होने के साथ ही शहर वासियों को शुद्ध पेयजल पीने को मिल रहा है फिल्टर युक्त पानी पीकर लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है।
 

पहले आता था गंदा पानी
बालोद शहर में इस योजना के क्रियान्वयन से पूर्व काफी पुरानी पाइपलाइन थी और वह पाइपलाइन अक्सर फूड जाया करती थी घर के नलों से गंदगी बदबूदार पानी भी सप्लाई की जा चुकी है। कई बार अक्सर ऐसी शिकायतें रहती है परंतु अब इसमें काफी कुछ सुधार देखने को मिला है। जो पाइप लाइन लगाया गया था वह सीधे बोर के माध्यम से आता था और अब यहां पर फिल्टर युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news