दन्तेवाड़ा

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्राथमिकता के साथ करें क्रियान्वयन- लखमा
08-Feb-2023 8:59 PM
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्राथमिकता के साथ करें क्रियान्वयन- लखमा

दंतेवाड़ा, 8 फरवरी। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय में जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं  शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।

 बैठक में श्री लखमा ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है गोधन न्याय योजना। मुख्यमंत्री की मंशानुसार गौठान का उचित प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने शासन द्वारा रीपा की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत लघु उद्योग स्थापित कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर अधिक से अधिक लोगों को  रोजगार  से जोड़ें। समीक्षा बैठक के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण में मिली राशि के उपयोग की भी जानकारी ली। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत भी कराया। 

बैठक में विधायक देवती महेंद्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर  विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमंडलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ  ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में संचालित निर्माण कार्यों की क्रमवार जानकारी दी। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि जिले का बेहतर विकास करते हुए समय अनुसार निर्माण  कार्यों को  पूर्ण करें अब  राज्य  शासन  द्वारा  समर्थन  मूल्य पर  धान के साथ कोदो,  कुटकी की खरीदी की जा रही है इस क्षेत्र में लोगों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगो को योजनाओं  से लाभान्वित कर आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी भवनों  की अधोसंरचना पर भी आवश्यक  निर्देश दिए। उन्होंने  कहा कि छत्तीसगढ़ की चिन्हारी  नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की सतत मॉनिटरिंग  करते रहें इसके माध्यम  से पशुओं  के  देखभाल, कृषि में  लाभ, सिंचाई आदि  में मदद  मिलेगी।

श्री लखमा को जिले में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों से अवगत कराया गया। उन्होंने पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पंचायत स्तर के कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कहा। मंत्री श्री लखमा ने विकासखंडवार जिले में संचालित आंगनबाड़ी, भवन विहीन आंगनबाड़ी, पीडीएस भवन के संबंध में पूछा। श्री लखमा ने कहा कि आंगनबाड़ी, स्कूलों में पेयजल की उचित व्यवस्था करें। महिला बाल विकास विभाग से रिक्त कार्यकर्ताओं, सहायिका के संबंध में पूछते हुए समय से रिक्त पदों की भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं सुपोषण अभियान, वजन त्यौहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कौशल्या मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी ली।

धान खरीदी के सबंध में उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने  विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हुई वृद्धि एवं धान खरीदी के बारे में पूछा तथा अधिकारियों को निर्देशित किया की धान का उठाव शीघ्र कराये। उन्होंने जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में भी जानकारी ली। वन विभाग अंतर्गत कैम्पा मद अंतर्गत नरवा विकास योजना, आवर्ती चराई, कोदो, कुटकी, रागी संग्रहण, शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत लंबित प्रकरणों के बारे में भी पूछा।

बैठक में राजस्व प्रकरण, विद्युत व्यवस्था, डीएमएफ अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति एवं पूर्णता, जल संसाधन विभाग में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने जिले में बन रहे आदिवासी भवनों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन  स्थिति के संबंध में भी पूछा साथ ही विभिन्न मद अंतर्गत निर्माण विभाग से सडक़े, भवन निर्माण, पुल पुलिया के बारे में जानकारी लेते हुए समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना से जिले में निर्मित भवनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूर्व में अधूरे भवनों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने मछली पालन के लिए बीज एवं जाल वितरण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पशु विभाग से आजीविका संवर्धन अंतर्गत 20-21 से अब तक वितरण के संबंध में जानकारी ली। पशुओं के टीकाकरण के संबंध में भी पूछा बैठक में जिले में स्वीकृत देवगुड़ी, पूर्ण, अपूर्ण की वर्तमान स्थिति से अवगत  हुए। साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में जानकारी लेते हुए अस्पताल में उचित सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news