दन्तेवाड़ा

नारायणपुर बस सेवा से 250 किमी दूरी घटी
09-Feb-2023 9:11 PM
नारायणपुर बस सेवा से 250 किमी दूरी घटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 फरवरी
। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के विशेष पहल पर बैलाडीला से नारायणपुर सीधी बस सेवा आज से प्रारंभ होने जा रही है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों को और बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज नारायणपुर से बैलाडीला के लिए बस प्रारंभ होने जा रही है।

इस बस के प्रारंभ हो के पूर्व जिलेवासियों को नारायणपुर जाने के लिए दंतेवाड़ा जिले से जगदलपुर, जगदलपुर से कोंडागांव और कोंडागांव से नारायणपुर तक की लगभग 250 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। जिस कारण उन्हें अधिक समय एवं अधिक रूपये खर्च करने पड़ते थे। साथ ही यात्रा के दौरान बार-बार बस बदलने व अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 

बैलाडीला से नारायणपुर तक सीधी बस सेवा प्रारंभ होने से अब इस यात्रा की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जायेगी। जहां एक ओर यात्रियों को कम खर्च करना पड़ेगा, वहीं समय की भी बचत होगी, जिसका उपयोग वे अपने निजी कार्यों को पूरा करने में कर सकेंगे। यह बस नारायणपुर से प्रात: 7.15 बजे से प्रारंभ होकर फरसगांव, धौड़ाई, कन्हारगांव, कड़ेनार, बारसूर, गीदम और दंतेवाड़ा से गुजरकर दोपहर 12 बजे बैलाडिला पहुंचेगी। यह बस सेवा प्रतिदिन संचालित होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news