दन्तेवाड़ा

भूमकाल स्मृति दिवस पऱ याद किये गए अमर बलिदानी
11-Feb-2023 3:16 PM
भूमकाल स्मृति दिवस पऱ याद किये गए अमर बलिदानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 फरवरी।
भूमकाल स्मृति दिवस पऱ  बचेली नगर ग्रामीण अंचल के सभी समाज के  जनजातियां एवं परंपरागत मूलनिवासी के द्वारा 1910 बस्तर के महा भूमकाल  विद्रोह के शहीदों जिन्होंने जल जंगल जमीन के अधिकार के लिए अंग्रेजों के  विरुद्ध विद्रोह कर अपनी शहादत बस्तर की मातृभूमि के लिए न्योछावर किये  थे, की स्मृति में श्रद्धांजलि दी।

साथ ही आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी विचारधारा को आगे बढ़ाने एवं व बस्तर क्षेत्र की जनता को एकता के सूत्र में बांधने वाले आदिवासी समाज के सपूत वीर गुंडाधुर को याद किया गया। मुख्य मार्ग एन एमडीसी प्रवेश द्वार पऱ छाया चित्र में पुष्प अर्पित करते श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान सर्व समाज बचेली के अध्यक्ष मंगलू बारसा, सचिव कमलेश राउड़, प्रदीप बघेल गोविंद सलाम ,तुलसी नेताम, विशाल कर्मा बलराम भास्कर,लक्ष्मण गावड़े,किरण जायसवाल, फुलेश्वरी तारम, कविता नेताम एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news