दन्तेवाड़ा

भूमकाल स्मृति दिवस पर कई आयोजन
11-Feb-2023 3:18 PM
भूमकाल स्मृति दिवस पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी।
एनसीसी एवं एनएसएस बालक बालिकाओं एवं 9वीं वाहिनी छसबल कारली दन्तेवाड़ा पुलिस बल के द्वारा महानायक स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी अमर शहीद वीर गुण्डाधुर की स्मृति में जिला स्तर पर शुक्रवार को भूमकाल स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बस्तर के अंचल में अंग्रेजी शासन के विरूद्ध सबसे बड़ा आंदोलन भूमकाल आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई, इस आंदोलन के प्रणेता एवं जननायक गुण्डाधुर का जीवन परिचय दिया गया। आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी के बाद एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों के साथ क्विज कम्पीटिशन कराया गया जिसमें आंदोलन से जुड़े एवं बस्तर क्षेत्र से संबंधित प्रश्न छात्रों से किया गया।

उसके बाद सद्भावना रैली ‘‘भूमकाल स्मृति दिवस’ ’  जय गुण्डाधुर सद्भावना दौड़ निकाली गई। वीर गुण्डाधुर अमर रहे के नारे लगाये गये, यह रैली कलेक्ट्रेट ग्राउण्ड से पुलिस लाईन कारली तक निकालकर सफल आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news