दन्तेवाड़ा

कलेक्टर ने कबड्डी लीग के विजेताओं को सराहा
11-Feb-2023 9:00 PM
कलेक्टर ने कबड्डी लीग के विजेताओं को सराहा

दंतेवाड़ा का नाम किया रोशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 फरवरी
। कोरबा में आयोजित छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग की विजेता महिला खिलाडिय़ों ने दंतेवाड़ा पहुंचकर कलेक्टर विनीत नंदनवार से मुलाकात की। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने इन महिला खिलाडिय़ों से आत्मीय बातचीत की और खेल के संबंध में पूछा। जिले की महिला कबड्डी खिलाड़ी संगीता पोयाम और सुनीता पोयाम ने बताया कि हमारी टीम का सेमीफाइनल मुकाबला सारंगढ़ के साथ था, जिसे हमारी टीम ने 65-37 हराया। वहीं फाइनल मुकाबला कवर्धा के साथ था, जिसे हमने 45-24 से हराया। 

कलेक्टर ने इन महिला खिलाडिय़ों को उनकी जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करें। 

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  सुरेन्द्र ठाकुर के अलावा दंतेवाड़ा कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अमृतलाल यदु, सचिव डीके साहू, दंतेवाड़ा डिवास का टीम मालिक, प्रबंधक नैना बहावल, बीएल देवांगन, खेमसिंग नेताम, सोमेश्वर कार्ते उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। लेकिन इस बात महिलाओं के लिए भी यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें जिला दंतेवाड़ा डिवास टीम ने बाजी मारी।
 
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ द्वारा प्रदेश के सभी जिले के अच्छे खिलाडिय़ों का चयन कर उनकी एक टीम बनाई जाती है। फिर ये टीमें इस प्रीमियर लीग में हिस्सा लेती हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news