दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 26 फरवरी । जिले में 28 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जाएगा।
यह अभियान प्रत्येक टीकाकरण सत्र में नि:शुल्क सेवा में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 9 बजे से शाम 5 बजे तक उक्त अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिले में कुल 28750 बच्चों को आयरन सिरप एवं 27153 बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त अभियान में कुपोषित बच्चों का चिन्हांकर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करना बच्चों में रक्ताल्पता को पहचान कर उन्हें दूर करना जोखिम युक्त क्षेत्रों मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ी स्थल में बच्चों का भी टीकाकरण करना शामिल है।
सुरक्षा माह के दौरान बच्चों को विटामिन ए की सिरप निर्धारित आयु के बच्चों को निश्चित अंतराल में देना आईएफए सिरप देना। बच्चों का वजन लेना पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप हार की जानकारी देना। आंगनबाड़ी सत्रों में संपूर्ण पोषण आहार की सेवाओं का हितग्राहियों की पात्रता व पोषण की आवश्यकता अनुरूप उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में आहार की प्रदाय सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस मंडल के द्वारा जिले के आम जनों से अपील की गई है कि अपने उक्त आयु वर्ग के बच्चों को टीकाकरण सत्रों में विटामिन ए एवं आयरन की सिरप अनिवार्य रूप से दिलाएं एवं उक्त अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।