दन्तेवाड़ा

आवागमन सुविधाएं हो रही मजबूत
01-Mar-2023 9:18 PM
आवागमन सुविधाएं हो रही मजबूत

 पल्ली बारसूर मार्ग पहुँचे कलेक्टर- एसपी, सडक़ों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 मार्च।
किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सडक़े अभिन्न अंग हैं इसी तरह जिलों में आवागमन सुविधा को मजबूती प्रदान करने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सडक़ों एवं पुल, पुलियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही सडक़ों का निर्माण, मरम्मत तथा डामरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। 

मुख्यमंत्री के मंशानुसार आम जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन स्वयं स्थल पर पहुँच इन कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और मौके पर जाकर सडक़ों एवं पुलों की गुणवत्ता भी परख रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने आज गीदम विकासखंड अंतर्गत बारसूर से पल्ली मार्ग का निरीक्षण किया।

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बताया कि सडक़ के बन जाने से जहां पहले हमें कोण्डागांव होते हुए लगभग 250 किमी से दन्तेवाड़ा से नारायणपुर पहुँचने में समय लगता था। 250 किमी की लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब दन्तेवाड़ा सीमा से सडक़ बन जाने से महज 55 किमी की दूरी तय करके नारायणपुर पहुंच सकते हैं। दन्तेवाड़ा जिला अन्तर्गत पल्ली बारसूर मार्ग पूरा हो चुका है यह सडक़ महत्वपूर्ण सडक़ रही है सडक़ के बन जाने से प्रशासन लोगों तक आसानी से पहुंच पाएगा। 

नारायणपुर जिला सीधा दन्तेवाड़ा से जुड़ गया है। अब एक से सवा घण्टे में आसानी से नारायणपुर पहुंच सकते है। सडक़ बनने से आवागमन सुलभ होने के कारण लोगों राहत मिल रही है। यातायात में सुगमता आयी है। तत्पश्चात अधिकारियों ने इन्द्रावती नदी पर  छिंदनार से बड़ेकरका को जोडऩे वाली उच्च स्तरीय पुल निमार्ण कार्य का भी अवलोकन किया। इस मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news