बालोद

स्थान परिवर्तन को लेकर सब्जी विक्रेता बैठे चक्काजाम पर, नहीं निकला कोई निष्कर्ष
02-Mar-2023 4:37 PM
स्थान परिवर्तन को लेकर सब्जी विक्रेता बैठे चक्काजाम पर, नहीं निकला कोई निष्कर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 मार्च।
बालोद शहर के जयस्तंभ चौक में गुरूवार की सुबह सब्जी विक्रेता धरने पर बैठते हुए चक्काजाम कर दिए देखते-देखते यहां पर माहौल गर्म हो गया और प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे।
दरअसल, यहां सुबह पुलिस विभाग के यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और सब्जी व्यवसायियों को यहां से हटा दिया गया जिसके बाद सब्जी व्यवसाई खासे नाराज हैं और धरना प्रदर्शन करते हुए स्थाई जगह की मांग करने लगे पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार एसडीएम एवं नगरपालिका अधिकारी भी पहुंचे थे परंतु इसी तरह का कोई विकल्प नहीं निकल पाया था।

जहां बैठते थे व्यापारी वहां लगा दिया स्टॉपर
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि जहां पर सब्जी व्यापारी सब्जी पसरा लगा कर बैठते थे वहां से उनको खाली कराने के बाद उस जगह को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर स्टॉप पर लगा दिया है, जिससे सब्जी व्यवसाई खासे नाराज हैं। सुबह लगभग 8 से शुरू हुआ यह मामला दोपहर तक चलता रहा, परंतु कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला था।

सब्जी व्यापारी खासे नाराज हैं उनका कहना है कि जिस जगह के बदौलत उनका घर दुकान व्यापार चल रहा है जगह से उनको हटा दिया गया है वह कर्जा लेकर अपना व्यापार कर रहे हैं।
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि जयस्तंभ चौक को छोडक़र उन्हें बुधवारी बाजार भेजा जा रहा है, जिसका भी विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वे गुदरी बाजार नहीं जाना चाहते यहां पर उनका व्यापार सेट है और यातायात विभाग यहां पर दुर्घटना इत्यादि का हवाला दे रही अधिकारियों ने बार-बार समझा रहे हैं परंतु सब्जी व्यापारी उनकी एक नहीं मान रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news