दन्तेवाड़ा

एनडीआरएफ का मॉक ड्रिल
03-Mar-2023 9:28 PM
एनडीआरएफ का मॉक ड्रिल

दंतेवाड़ा, 3 मार्च। जिले में आज दन्तेश्वरी तालाब में तृतीय वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुंडली कटक उड़ीसा के डिप्टी कमांडेंट जयशंकर सिंह के मार्गदर्शन में बाढ़ बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया। आज सुबह 11 बजे टीम कमांडर निरीक्षक उदयशंकर प्रसाद के साथ 23 अन्य बल सदस्य, नगर सेना, राज्य अग्निशमन सेवा, जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस एवं दंतेवाड़ा चिकित्सा कर्मियों के साथ संयुक्त रूप से एक मॉक ड्रिल किया गया।

मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ टीम द्वारा पानी में फंसे लोगों को नौका द्वारा बचाव किया गया एवं पानी में डूबे व्यक्ति को नाव एवं डीप डायवर की मदद से बचाव का प्रदर्शन किया गया तथा प्राकृतिक आपदा बाढ़ के दौरान व्यक्तियो की जान माल के तत्काल बचाव राहत कैसे उपलब्ध कराया जाए यह जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दिया गया साथ ही साथ एन डी आर एफ के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई।

 मॉक ड्रिल के दौरान लाईफ जैकेट बम्बू स्टीक, जरकीन, पानी बोटल, सूखा नारियल द्वारा बाढ़ आपदा के दौरान कैसे स्थानीय स्तर पर देशी तरीके से बचाव कर सकते है एनडीआरएफ के द्वारा प्रदर्शन किया गया। 

इस मॉक ड्रिल मे जनप्रतिनिधि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह अन्य जनप्रतिनिधिगण, डिप्टी कलेक्टर श्री शिवनाथ बघेल, नगरसेना कमांडेंट  नृसिंह नेताम, पुलिस उपधीक्षक कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सीईओ श्रीमती कल्पना ध्रुव, तहसीलदार श्रीमती यशोदा केतारप एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news