दन्तेवाड़ा

एकलव्य विद्यालय में टीबी दिवस
03-Mar-2023 9:31 PM
एकलव्य विद्यालय में टीबी दिवस

दंतेवाड़ा, 3 मार्च। राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी तथा जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर देश दीपक डॉक्टर के मार्गदर्शन में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता  अभियान चलाया गया। 

क्षय मुक्त छत्तीसगढ़ लक्ष्य के अन्तर्गत दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा में 206, गीदम फरसपाल में -144 एवं जावंगा में 254, हितावार (कुआकोंडा) 165 विद्यार्थियों को क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षय  एक संक्रामक बीमारी है जो कि हवा के माध्यम से सक्रिय जीवाणु एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करते है। मुख्य रूप से क्षय दो प्रकार के होते है 1. पल्मोनरी 2. एक्स्ट्रा पल्मोनरी , क्षय रोग से संक्रमित व्यक्ति में निम्न लक्षण दिखते है। लगातार दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, शाम को तेज बुखार आना, भूख कम लगना, लगातार वजन घटना, छाती में दर्द होना, रात को पसीना आना, बलगम के साथ खून आना। इसके साथ ही इसके इलाज की भी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बीमारी का सभी शासकीय अस्पताल में या निजी चिन्हित अस्पतालों में इसका नि:शुल्क इलाज होता है। कम से कम 6 माह तक इसकी दवाई (डॉट्स) का सेवन करने से बीमारी छुटकारा पा सकते है। शिक्षित एवं समझदार व्यक्ति राष्ट्र के भविष्य होते है इसलिए छात्रों को जागरूक किया गया कि किसी व्यक्ति या छात्र में लक्षण दिखने पर तत्काल अपने शिक्षक या मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु सलाह देने प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी रवि प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश बघेल एवं जिला क्षय केंद्र से सूरज सिंह के द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news