गरियाबंद

कांग्रेस ने जन हितैषी बताया तो विपक्ष ने कहा चुनावी लॉलीपॉप
07-Mar-2023 7:05 PM
कांग्रेस ने जन हितैषी बताया तो विपक्ष ने कहा चुनावी लॉलीपॉप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 7 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश कर दिया है। चुनावी वर्ष के इस बजट में सरकार ने अधिकांश वर्ग को ख़ुश करने के साथ बेसिक इंफ्ऱास्ट्रक्चर पर भी बहुत हद तक ध्यान दिया है। बजट को लेकर कांग्रेस नेता जन हितैषी बता रहे हैं, तो वहीं भाजपा एवं अन्य विपक्षी दल के नेता बजट को चुनावी लॉलीपॉप बता रहे हैं।

कांग्रेस सरकार का अंतिम और विदाई का बजट- चंदूलाल

पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट चुनावी बजट है तथा बजट तुष्टिकरण के सिद्धांत को लेकर प्रस्तुत किया है। जिसमें अधोसंरचना या विकास मुखी के लिए विशेष प्रावधान नही किया गया है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निर्मित सडक़ पुल पुलिया के जीर्णोद्धार हेतु कोई विशेष व्यवस्था नहीं किया। नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी सिर्फ नारा तक सीमित रह गया है। सर्व सुविधा युक्त गौठान 4 वर्षों में कही पर भी नही बनाया गया और आगे बनाने के लिए बजट में कोई व्यवस्था नहीं किया गया। बेरोजगारी भत्ता जो चुनाव के समय घोषणा किए थे जिसे देने की बारी आई तो ढाई लाख वार्षिक आय का शर्त लगाकर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता से वंचित कर छला गया। प्रधानमन्त्री आवास देने के संबंध में कोई उल्लेख नहीं किया गया है नया सर्वे हेतु केन्द्र सरकार से अनुमति का नाटक कर रहा है। बजट में छत्तीसगढ़ के विकास हेतू ऐसा कोई योजना नहीं बनाया गया जिससे छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा बने। यह बजट थोथा चना बाजे घना कहावत को चरितार्थ करता है। छत्तीसगढ़ सरकार अपने पूर्व के घोषणा पत्र को अमल लाने में इस बजट में असफल साबित हुआ है।  यह बजट छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का अंतिम और विदाई का बजट है। अनियमित कर्मचारियों, संविदा कर्मियों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया, किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस भुगतान को भी बजट में नही लाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

छत्तीसगढ़ की जनता को छलने वाला बजट-अग्रवाल

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ को बहुत उम्मीद थी, लेकिन विकास और उत्थान की रूपरेखा निर्धारित करने में यह सरकार असफल साबित हुई है। यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है, जिससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होगा। इस बजट में न तो शराबबंदी की घोषणा है और न ही अनियमित कर्मियों को नियमित करने की बात कही है। बजट में कांग्रेस सरकार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी के अलावा रोका छेका जैसी योजनाओं को पूरी तरह भूल गई है। क्या ये योजनाएं बंद कर दी गई है? छत्तीसगढ़ के हर वर्ग को इस बजट से छला गया है। अधूरे वादों को लेकर लाया गया बजट है। कांग्रेस सरकार लोक लुभावना बजट पेशकर छत्तीसगढ़ की जनता को छलने का काम किया है।

बजट ने लोगों का भरोसा तोड़ दिया - रोहित

जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने दुर्भाग्य पूर्ण बजट बताया है। उन्होंने कहा कि 2 साल का बकाया बोनस अभी भी नहीं दिया। शराबबंदी की घोषणा अब तक नहीं की। 200 फुट पार्क का अब तक कोई अता-पता नहीं।  कर्मचारियों का नियमितीकरण अब तक नहीं हुआ। पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून अभी भी नहीं हुआ। वादाखिलाफी का हुआ बेशर्मी से प्रदर्शन यह है विश्वासघाती सरकार। भूपेश सरकार ने आज बजट के नाम पर जनता से वादाखिलाफी करने का काम किया है। इस सरकार के भरोसे के बजट ने लोगो का भरोसा तोड़ दिया है।

दिशाहीन और निराशाजनक बजट - चंद्रशेखर

जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने इस बजट को ‘दिशाहीन और निराशाजनक’ करार दिया। उन्होंने जनता के साथ वादाखिलाफी बताते हुए कहा कि शराबबंदी, अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, नियमित कर्मचारियों के लंबित डीए व मकान भत्ता तथा बेरोजगारी भत्ता को सरकार गठन की तिथि से नहीं देने को सरकार की अकर्मण्यता व वादाखिलाफी बताया। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कहा कि आने वाले चुनाव में जनता भूपेश बघेल सरकार को सबक सिखाएगी।

छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाला बजट - देवांगन

भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने कहा कि यह पूरी तरह चुनावी बजट है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रविवार शाम अति उत्साह में कहा गया, भरोसे का बजट ही है। अंतर केवल इतना ही है कि मुख्यमंत्री के भरोसे का बजट उनके आत्ममुग्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के विधायकों का भरोसा जीतने में तो कामयाब रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे को जीतने में नाकामयाब रहा है और यह निश्चित तौर पर इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में परीलक्षित हो जाएगा। किशोर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव जीतने की आस में सौगातों की रेवडिय़ां बांटी हैं, जिनके पूरे होने की कहीं कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है। यह केवल छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाला बजट है। जैसा कि कांग्रेस सरकार पिछले साढे 4 वर्षों से छत्तीसगढ़ की जनता के साथ करती आई है। छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के कारनामों और उनके झूठे वादों से वाकिफ हो चुकी है और इस बार उनके चुनावी बजट के झांसे में नहीं आएगी। किशोर ने विश्वास जताते हुए कहा कि यह बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कार्यकाल का अंतिम बजट ना होकर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की आखिरी सरकार का अंतिम बजट साबित होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कभी नहीं आएगी।

सभी वर्गों को धोखा देने वाला बजट- मोहन

आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुए यह बजट पेश किया है। कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के विकास पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। नियमितिकरण का सपना देख रही कर्मचारियों के लिए भी कुछ नहीं किया है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता का भरोसा उठ चुका है। ये बजट तो कांग्रेस के विदाई का बजट है। बेरोजगारी भत्ता देने के लिए भी ढाई लाख वार्षिक आय का शर्त रखकर छल किया है। यह भूपेश सरकार के भरोसे का नहीं, बल्कि वादाखिलाफी का बजट है। इस बजट सभी वर्गों को धोखा देने वाजा बजट है। चिटफंड और किसानों के दो वर्ष के बकाया देने का वादा को लेकर भी बजट में कुछ नहीं किया है।

स्वास्थ्य, शिक्षा पर दिया विशेष ध्यान - देहुति

नपा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती देहुति-रतिराम साहू ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के हित में विशेष प्रावधान रखा गया है। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशिल्या समृद्धि योजना प्रारंभ करने 25 करोड़ का प्रावधान रखा गया है इसके पूर्व भी ग्राम सुराजी गौठान के माध्यम से गोबर विक्रय, वर्मी खाद, सब्जी, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन कर महिला समूह के द्वारा काम कर आर्थिक लाभ ले रही हैं इसी तरह से मध्यान भोजन के लिए जो महिलाएं रसोइयों के काम कर रही है उनके मानदेय में वृद्धि की है। इसी तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि को बढ़ाकर 50 हजार किया गया है। भूपेश बघेल सरकार ने बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 बेरोजगारी भत्ता देने की बजट में प्रावधान रखा गया है। 101 अंग्रेजी माध्यम नवीन आत्मानंद स्कूल के साथ-साथ विभिन्न जिलों में नवीन मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा किया है। इस बजट में गांव के कोटवार पटेल का भी सम्मान को ध्यान रखा गया है। अब जनमानस में चर्चा होने लगी है कि अब वास्तव में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ों का सरकार है।

जनता के भरोसे वाला बजट- ठाकुर

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अभनपुर जनपद के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर कहा कि जनता के भरोसे वाला बजट बताया है। सौगातों का पिटारा खोला है। यह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है। किसानों, कृषि मजदूर, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नवीन आयाम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण वाला यह बजट है। उन्होंने कहा कि बजट छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा है। इससे छत्तीसगढ़ में विकास की नई ऊचांईयों केा छुने वाला बजट है। छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण के लिए पवित्र मन से बनाया बजट है।

चहुंमुखी विकास वाला बजट - सोनकर

ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश सोनकर ने कहा कि इस बजट मे गरीब, किसान का कल्याण होगा। छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट पेश किया है। इस बजट में राज्य के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। लोगों की आकांक्षाओं वाला बजट है। इस बजट में किसानों के साथ युवाओं, महिलाओं, मजदूरों का ख्याल रखा गया है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनको आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में बजट में प्रविधान किया गया है। चहुंमुखी विकास वाला बजट है। हम सब के कका, हमारे मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवार के हित को ध्यान रखा। भूपेश है तो भरोसा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news