गरियाबंद

बाइक शोरूम में सेल्स मैनेजर ने सफाई कर्मचारी के साथ मिलकर की थी चोरी, गिरफ्तार
11-Mar-2023 7:26 PM
बाइक शोरूम में सेल्स मैनेजर ने सफाई कर्मचारी के साथ मिलकर की थी चोरी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 11 मार्च। नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित छ.ग. ऑटो केयर हीरो शोरूम में बीते दिनों हुई चोरी का सीसीटीवी कैमरों की मदद से खुलासा हुआ है। शोरूम के सेल्स मैनेजर एवं सफाई कर्मचारी ने मिलकर चोरी की थी।  चोरी की गई  शत-प्रतिशत रकम 1 लाख 77 हजार  रुपए पुलिस न बरामद करते हुए  घटना में प्रयुक्त  पिठ्ठु बैग, हथौड़ा, पेचकस, सीसीटीव्ही डीवीआर जब्त कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

आज सिटी कोतवाली में बीते दिनों  हुए चोरी  का खुलासा करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक बताया कि गरियाबंद नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ ऑटो केयर हीरो शोरूम का है , जहां 4 मार्च को अज्ञात चोर के द्वारा शोरूम का ताला तोडक़र दराज में रखे 1 लाख 77 हजार रूपये नगदी तथा एक नग सीसीटीव्ही डीवीआर को चोरी कर ले जाने के सम्बंध में प्रार्थी मयुर सिद्धपुरा द्वारा रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत पश्चात  मिले दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस  तथा स्पेशल टीम का संयुक्त रूप से विशेष टीम गठन  के द्वारा आसपास के समस्त सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया, सीसीटीव्ही में 5 मार्च की शाम 4.50 बजे  2 व्यक्तियों के द्वारा शोरूम के शटर खोल कर प्रवेश करते दिखे। जिसकी पहचान सेल्स मैनेजर एवं सफाई कर्मचारी के रूप में किया गया। मामले को गुमराह करते हुए सेल्स मैनेजर मयुर सिद्धपुरा के द्वारा घटना के दिनांक एवं समय को गलत बताकर थाने में चोरी की रिपोर्ट की गई थी। सीसीटीवी का बारीकी से अवलोकन करने पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा शोरूम में प्रवेश करते नहीं दिखे। सेल्स मैनेजर की गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया।

सेल्स मैनेजर के द्वारा सफाई कर्मचारी उपेन्द्र बघेल के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त पिठ्ठु बैग, हथौड़ा, पेचकस, सीसीटीव्ही डीवीआर व सम्पूर्ण रकम 1,77,000/-रू. को निशानदेही पर बरामद किया गया।

साक्ष्य छुपाने हेतु सीसीटीव्ही डीवीआर को कोड़ोहरदी के जंगल में तोडक़र जला दिया था जिसे समक्ष गवाहों के जब्त किया गया।

दोनों आरोपियों मयुर सिद्धपुरा उम्र 34 साल निवासी  महाराष्ट्र  वर्तमान पता- गरियाबंद,  उपेन्द्र बघेल रावणभाठा गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं स्पेशल टीम के सदस्यों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news