राजनांदगांव

आवास योजना का लाभ लेकर महिलाएं हो रही है सशक्त
15-Mar-2023 2:48 PM
आवास योजना का लाभ लेकर महिलाएं हो रही है सशक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च।
नगर निगम राजनांदगांव द्वारा  मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत निर्मित 4280 आवासों में 1665 आवास महिलाओं के नाम से है। इस योजना के अन्य घटक ‘‘मोर मकान मोर चिन्हारी‘‘ के अंतर्गत 360 कुल आबंटित आवासों में से 343 आवास महिला हितग्राहियों के नाम से है। इस प्रकार आवास योजना का लाभ लेने में महिलाएं अग्रणी रही है। आवास योजना के तहत स्वयं का आवास पाकर कुछ महिला हितग्राहियों के उवाच्य एवं अपने अनुभव पुरूषों की तुलना में आगे है।

अनिता मेश्राम बताती है कि वो बीडी बांधकर अपना घर चलाती है। स्वयं का आवास नहीं होने के कारण मेरी डिलीवरी किसी और घर में हुई, उम्र के लगभग 50 वर्ष मंैने किराये के मकान में काटे। कुछ पहचान बन पाती इसके पहले ही मकान मालिक किसी न किसी कारण से घर से निकाल देता था। आवास की स्वीकृति आई तो मैं खुशी से झूम उठी। थोडे-थोडे पैसे से दस साल पहले एक जगह ली थी, पर उस पर घर बनाने की हिम्मत नहीं थी। इस स्वीकृति ने एक विश्वास दिया और अनिता अपने परिवार के साथ अपने सपनों को धरा में उतारने लगी। आज वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए अटैच लेटबाथ और टाईल्स वाला सुविधायुक्त आवास बनाकर खुश है।

वार्ड क्र. 03 मोतीपुर निवासी सुशीला खोब्रागढ़े के पति राजेश शहर की एक कबाड़ी की दुकान में मजदूरी कर अपनी जीवन की गृहस्थी चला रहे हैं। जिनके लिए स्वयं का आवास सपने से कम नहीं था, किन्तु आवास योजना का लाभ लेकर ये सर्व सुविधायुक्त पक्के मकान में निवासकर सुशीला शासन को धन्यवाद प्रस्तुत करती है।

इसी प्रकार सूर्यकांता बताती हैं कि वो अपने बच्चो को पाल लगे घर के अंदर सुलाकर स्वयं घर के बाहर खुले मौसम में सोती थी। 397 डीपीआर में नाम आने के उपरांत धीरे-धीरे अपनी कल्पना को आवास का रूप देने लगी और एक सर्वसुविधायुक्त सुन्दर घर अपने बेटे-दामाद के सहयोग से तैयार कर दो लडक़ी और एक लडक़े के परिवार के साथ रहते निगम प्रशासन व शासन को धन्यवाद करती है।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि महिला उत्थान एवं महिला नेतृत्व को संबल प्रदान करने में आवास योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का लाभ लेकर महिलाएं आज आत्मनिर्भर हो रही है। उन्होंने कहा कि मोर जमीन मोर मकान योजना का नगर निगम द्वारा सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने आशियाने को सजाकर हमर मयारू राजनांदगांव को संवारने का कार्य कर रहे है।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि शासन के सहयोग से गरीब एवं जरूरतमंद परिवार जो वर्षों से अपने कच्चे घरों में मौसम की मार को सहते मरम्मत कराकर उन्हें रहना पड़ता था। ऐसे परिवारों को एक मजबूत सर्वसुविधायुक्त आवास निर्माण करने स्तरबद्ध भुगतान सीधे हितग्राहियों के खाते में कर मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग प्रदान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news