बालोद

आधार अपडेट के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
17-Mar-2023 4:10 PM
आधार अपडेट के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 17 मार्च। थाना बालोद एवं साइबर सेल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बैंक अधिकारी बनकर खाता बंद हो रहा है आधार अपडेट करने के नाम से ठगी करने वाले आरोपी को पकडऩे में पुलिस को मिली सफलता।

एटीएम कार्ड का नम्बर, सीवीवी नम्बर व ओटीपी को धोखे से लेकर किया था स्कूल मास्टर से 433604 रूपये की ठगी। आरोपी की गिरफ्तारी में धनबाद झारखंड बैंक एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की रही विशेष भूमिका।

थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम ने आरोपी के संबध में तकनीकी जानकारी व दस्तावेज प्राप्त कर झारखंड रवाना हुई थी, जिसमें आरोपी दिनेश रविदास (30) धनबाद झारखण्ड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस के अनुसार 9 फरवरी को प्रार्थी मिश्रीलाल ठाकुर पिता कोदूराम ठाकुर ग्राम घुमका थाना बालोद जो घिना शासकीय स्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ है के द्वारा शिकायत दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 8 व 9 फरवरी 2023 को उनके मोबाईल नम्बर पर कॉल कर प्रार्थी का बैंक खाता आधार अपटेड नहीं होने से बंद होना बताया और आज ही आनलाइन अपटेड कराना होगा नहीं तो हमेशा  के लिए आपका खाता बंद कर दिया जायेगा कहने

पर प्रार्थी उसके झांसा में आकर अज्ञात व्यक्ति को अपना एसबीआई बैंक खाता व अपने स्कूल के खाता के एटीएम नम्बर,सीवीवी नम्बर व ओटीपी बता दिया जिससे उनके निजी खाता से 33568 रूपये व शासकीय स्कूल के बैंक खाता से 400036 रूपये कुल 433604 आहरण हुआ था।

जिसकी शिकायत पर थाना बालोद में अपराध क्रंमाक 56/2023, धारा -420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा अज्ञात आरोपी के पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम तैयार कर झारखण्ड भेजने हेतु निर्देश किया गया था।

टीम ग्राम बरदंगाल पंचमहली थाना चिरकुण्डा ,जिला-धनबाद झारखण्ड पहुंच कर ग्रामीण वेशभूषा में लोकल पुलिस की मदद से संदेही की पतातलाश  किया गया। साथ ही धनबाद के बैंक के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया फुटेज के आधार पर आरोपी की जानकारी पुख्ता होने पर रात्रि में आरोपी के गांव में दबिश  देकर प्रकरण के आरोपी  दिनेश  रविदास (30) धनबाद झारखण्ड को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया है। आरोपी के कब्जे से प्रकरण के बैंक पासबुक 2, मोबाईल फोन जब्त किया गया।

साइबर क्राईम जागरूकता अभियान के तहत सभी जनता से अपील है कि किसी भी अनजान फोन कॉल से सावधान रहे किसी भी को अपने बैंक खाता नम्बर, एटीएम कार्ड नम्बर, सीवीवी नम्बर, ओटीपी(वन टाईम पासवर्ड) आधार नम्बर, पिन कोड पासवर्ड को न बताये। मोबाईल पर आये किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news