बालोद

बोर खनन के लिए अनुदान राशि की मांग
23-Mar-2023 7:22 PM
बोर खनन के लिए अनुदान राशि की मांग

दल्लीराजहरा, 23 मार्च। जिला खनिज न्यास व सीएसआर मद से नगर के विभिन्न वाडों मे 10 नग बोर खनन हेतु 15 लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान करने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कलेक्टर नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर की गई है। कलेक्टर को लिखे पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है, जो 27 वाडों से मिलकर बना हुआ है। यहां के अधिकांश वार्ड गंदी बस्ती, झुग्गी झोपडी क्षेत्र में बसा हुआ है। जहां पर मुलभुत सुविधाओं हेतु निकाय के माध्यम से 125 नग पावर पंप (पंप हाऊस) तथा 175 नग हैंडपंप की स्थापना की गई है।

उन्होंने बताया कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए निकाय क्षेत्र मे स्थापित पंप हाऊसों तथा हैंडपंप का जल स्त्रोत दिनों दिन काफी नीचे जा रहा है। जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड सकता है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत समस्या ग्रस्त वाडों में 10 नग बोर खनन हेतु जिला खनिज न्यास मद से 15 लाख रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत करने की मांग की गई है। ताकि गर्मी के दिनों मे वार्ड वासियों को पेयजल की समस्या से जुझना न पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news