गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 मार्च। नगर के वरिष्ठतम पत्रकारों द्वारा शनिवार 25 मार्च को स्थानीय विश्राम गृह में बैठक आहूत कर गरियाबंद प्रेस क्लब का गठन किया गया।
संगठित, निष्पक्ष एवं जनहित की पत्रकारिता के उद्देश्य को लेकर गठित गरियाबंद प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मनोज वर्मा को अध्यक्ष, हिमांशु संघाणी को उपाध्यक्ष, सचिव थानेश्वर साहू व रितेश यादव तथा कोषाध्यक्ष विजय साहू को मनोनित किया गया है।
संगठन के संरक्षक के रूप में गोरेलाल सिन्हा, जीवन एस साहू, शिव भिलेपरिया व राकेश साहू साथ ही किरीट भाई ठक्कर व राधेश्याम सोनवानी को सलाहकार मनोनीत किया गया है।
हेमंत त्रिरपुढे ,जाकिर रिजवी, अमित वखारिया, राकेश देवांगन, सत्यनारायण विश्वकर्मा, चंद्रहास निषाद, हीरेन्द्र साहू, मनोज गोस्वामी, लोकेश्वर सिन्हा, राहुल ठाकुर, अश्वनी सिन्हा संगठन के सर्व मान्य सदस्य होंगे।
इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि गरियाबन्द प्रेस क्लब के माध्यम से जिला मुख्यालय के पत्रकार एक सूत्र में बंध कर जनहीत में पत्रकारिता के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिला प्रशासन व राजनीतिक दलों के बीच सामंजस्य स्थापित कर जनसरोकार के मुद्दों पर काम किया जाएगा।