बालोद

राहुल गांधी के घर खाली करने के नोटिस के जवाब में मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा-मेरा घर राहुल का घर
30-Mar-2023 4:27 PM
राहुल गांधी के घर खाली करने के नोटिस के जवाब में मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा-मेरा घर राहुल का घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 मार्च।
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री डोंडी लोहारा विधायक अनिला भेडिय़ा ने राहुल गांधी के समर्थन में शुरु हुए कैंपेन में हिस्सेदारी दिखाई है। आज वे लोहारा स्थित अपने निज निवास के प्रवेश द्वार में हाथों में बैनर लिए दिखाई दिए और सोशल मीडिया में भी उन्होंने यह तस्वीरें साझा की है दरअसल राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद उनको सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिए जाने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के लिए यह अनोखा कदम उठाया है। राहुल गांधी को नोटिस मिलने के बाद से छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों में आक्रोश है।

आए और हमारे घर में रहे राहुलजी
प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने नोटिस मिलने के बाद डिप्टी सेक्रेटरी को पत्र लिखकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे इस सरकारी आवास से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई हैं, जिसे अब मैं खाली कर दूंगा। राहुल गांधी दिल्ली में 11 तुगलक लेन के घर में रहते थे। उसे मोदी सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ने खाली करने का आदेश दिया है, तो आज हम सब ने यह मन बनाया कि हमारा घर राहुल गांधी जी का भी घर है वो आए और हमारे घर में रहे।

गिरने नहीं देंगे उनका मनोबल
मंत्री अनिला भेडिय़ा ने तस्वीरों को लेकर कहा कि राहुल गांधी जन जन की बात उठा रहे हैं। ऐसे में हम राहुल जी को कहीं से कमजोर नहीं होने देंगे उनके मनोबल को हम कहीं से गिरने नहीं देंगे। यह घर हम राहुल गांधी को समर्पित कर रहे हैं और हमारे नेता के लिए सर्वस्व न्यौछावर है वो देश के लिए लड़ रहे हैं। हमारा सौभाग्य होगा अगर वो हमारे घर में आकर रहेंगे, आपको बता दें कि मंत्री अनिला भेडिय़ा की यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

बढ़ेगा अभियान
मंत्री अनिला भेडिय़ा ने बताया कि राहुलजी का वर्चस्व राष्ट्र व्याप्त है, उनके नफरत करते वाले विचारधारा के लोगों से बड़ा हिस्सा उनके चाहने वालों का है, और ऐसे में यह अभियान और बड़ा स्वरूप लेता जाएगा आने वाले चुनावों में देश के प्रधानमंत्री को इसका हिसाब देना होगा। राहुलजी ने संसद में मोदी जी को गले लगाया था यह निस्वार्थ प्रेम की परिभाषा है लेकिन इसके बदले मोदी ने अपने स्वभाव के हिसाब से प्रेम के बदले नफरत का रास्ता अपनाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news