कांकेर

भूसे से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलटा
10-Apr-2023 9:19 PM
भूसे से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलटा

सडक़ किनारे महिला पर गिरा भूसा, ग्रामीणों ने मुश्किल से निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 10 अप्रैल।
आज दोपहर भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सडक़ किनारे तेंदू बेच रही एक महिला पर भूसा गिरने से वह दब गई थी।ं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मुश्किल से निकाल कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सोमवार दोपहर में जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक का डाला कलगांव के समीप एक पेड़ की डाल से टकरा गया। जिससे भूसा पैकिंग किया हुआ त्रिपाल फ ट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे डाले का भूसा भरभरा कर जमीन पर गिर गया। 

सडक़ किनारे तेंदू फ ल बेच रही एक ग्रामीण महिला इसकी जद में आ गई। पूरा भूसा महिला पर आ गया। ग्रामीणजन मौके पर पहुंच कर भूसा हटाने में लग गए। समीप में मौजूद एक युवक ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दिया। कुछ देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई। काफी मशक्कत से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।
 महिला लगभग 20 से 25 मिनट तक भूसे में दबी रही। भूसे से बाहन निकालने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भूसे से भरा यह ट्रक केशकाल से रायपुर जा रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news