दन्तेवाड़ा

एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट स्पर्धा
10-Apr-2023 9:27 PM
एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट स्पर्धा

हैदराबाद, विशाखापट्टनम व नवरंगपुर ने जीते मैच

बचेली,  10 अप्रैल। नगर के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में चल रहे स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन मैच खेले गये। 

पहला मैच रायगढ़ व कोनासीमा किंग हैदराबाद के मध्य खेला गया जो कि कल का वर्षा से बाधित मैच था, जिसे रविवार को पूर्ण किया गया। निर्धारित 12 ओवरों में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 107 रन बनाए।  जवाब में रायगढ़ की टीम 75 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने 49 रनो से मैच अपने नाम किय। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हैदराबाद के बल्लेबाज के. नागेन्द्र केा दिया गया।  मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, विशिष्ट अतिथि वित्त उपमहाप्रबंधक अजय द्विवेदी, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य उपस्थित रहे।

दूसरे मुकाबले में विशाखापट्टनम ने प्रोफेशनल किक्रेट क्लब को 9 विकेट से हराया। प्रोफेशनल क्लब ने विशाखापट्टनम को 119 रनो का लक्ष्य दिया, जिसमें विशाखापट्नम ने 9.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 33 गेंदों में 65 रन बनाने वाले बल्लेबाज एमएस दीपक को मैन ऑफ द मैच अवार्ड नवाजा गया।

 तीसरे मुकाबले में नवरंगपुर ने मलकानगिरी को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 23 रनों से शिकस्त दी। वर्षा बाधित मैच में मलकानगिरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में मलकानगिरी 7 ओवरों में 4 विकेट पर 72 रन बना लिये थे। बारिश होने के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका और डकवर्थ लुुईस नियम के तहत नवरंगपुर को विजेता घोषित किया गया। तीन विकेट लेने वाले नवरंगपुर के गेंदबाज दिनेश श्रीवास्तव बने मैन ऑफ द मैच।

गौरतलब है कि 23 वर्षों के अंतराल के बाद बचेली में पुन: स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियेागिता का आयेाजन किया जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब व क्रिकहीरोस एप पर किया जा रहा है। इससे बैलाडीला के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news