कांकेर

कम राशन मिलने की शिकायत पर एसडीएम ने सरपंच पति को दी पीटने की धमकी, ऑडियो फैला
17-Apr-2023 9:45 PM
कम राशन मिलने की शिकायत पर एसडीएम ने सरपंच पति को दी पीटने की धमकी, ऑडियो फैला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  17 अप्रैल।
जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के साल्हे ग्रामपंचायत के सरपंच पति ने उनकी पंचायत द्वारा संचालित राशनदुकान में सामग्री कम आने की शिकायत फोन से की तो एसडीएम ने उन्हें पिटवाने की धमकी दी। सरपंच पति ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर और स्थानीय विधायक से की है। शिकायतकर्ता का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

ग्राम पंचायत साल्हे के सरपंच पति ने एसडीएम प्रतीक जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साल्हे सरपंच पति की शिकायत के अनुसार उन्होंने भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन को राशन दुकान में कम राशन सामग्री आने की जानकारी देने के लिए फोन किया,  लेकिन उसकी शिकायत को सुनने के बजाय  अफसर ने उन्हें पीटने की धमकी दे डाली। 

सरपंच पति ने अब इसकी शिकायत जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से की है। इस शिकायत के साथ सरपंच पति ने एसडीएम प्रतीक जैन का ऑडियो भी दिया है। ऑडियो क्लिप में एसडीएम द्वारा सरपंच पति को धमकाते हुए सुनाई दे रहा है। दुव्र्यवहार और धमकी की बात से एसडीएम ने इंकार किया है।

मामले की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है-साल्हे में राशन दुकान का संचालन सोसाइटी करती है। ऑनलाइन राशन वितरण के लिए दी गई ई-पॉस मशीन दिसंबर 2022 में बिगड़ गई है। इसके बाद से राशन वितरण सही तरीके से नहीं हो पाया। समस्या की जानकारी सरपंच पति खिलावन आंचला ने एसडीएम को दी।
 
एसडीएम ने सरपंच पति को मौखिक रूप से ऑफलाइन चावल वितरण कराने को कहा था। लेकिन जनवरी 2023 में जितना चावल ऑफ लाइन वितरण किया गया था। उतना चावल का कोटा कम कर गांव भेजा गया था। कम चावल पहुंचने की शिकायत करने पर राशन दुकान के संचालकं ंको निलंबित कर दिया गया, साथ ही दुकान को सोसायटी के माध्यम से चलाने के बजाय उसे ग्रामपंचायत के जरिए संचालित करने का जिम्मा दे दिया गया। फरवरी और मार्च में भी राशन कम पहुंचा था।
 
322 राशन कार्ड के लिए 150 क्विंटल चावल पहुंचना था, लेकिन मात्र 50 क्विंटल ही चावल मिला था। इस बात को लेकर खाद्यान विभाग को शिकायत की गई थी। जहां इसका निराकरण नहीं होने के कारण सरपंच पति  खिलावन आंचला ने एसडीएम से इसकी शिकायत मोबाइल से किया था। इसके बाद धमकी देने का यह वाक्या सामने आया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news