राजनांदगांव

हजारों आदिवासियों ने नवाज का किया सम्मान
18-Apr-2023 12:32 PM
हजारों आदिवासियों ने नवाज का किया सम्मान

सूबे में दोबारा भूपेश सरकार बनाने नवाज ने दिलाया संकल्प

राजनांदगांव, 18 अप्रैल। छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोभा के आश्रित ग्राम जैतगुडरा में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन का आयोजन अखिल भारतीय आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र खोभा तहसील छुरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान व अध्यक्षता आदिवासी ध्रुव गोंड महसभा ओराडबांध अध्यक्ष मदन नेताम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चुम्मन साहू, हरदेव कतलाम, लादूराम तुमरेकी, शेरसिंह गोडिय़ा, जोगीराम कुमरे, राजकुमारी सिन्हा, सुरेश कुमार उइके, विजय कुमार ओटी, भारत लाल ओटी, हेमंत यादव, रेवाराम लाडेकर, अमित अग्रवाल, चंद्रभान कोर्राम, सुनील लारोकर समेत शामिल थे। कार्यक्रम में छुरिया तहसील के ग्राम आंको, खडखड़ी, जोब, मरकाकसा, कटेंगा, खोभा, पैरीटोला, गोपालपुर, बजरंगपुर, भेजराटोला, पेंड्री, पंडरापानी, बिचारपुर, ग्वालदंड, किडकाडी, चारभाठा, भर्रीटोला, मासुलजोब, मोरकुटुंब, ब्राम्हणटोला एवं जैतगुरडा के आदिवासी बाहुल्य के लोग शामिल थे।

ज्ञात हो कि बीते दिनों ब्लॉक मुख्यालय छुरिया में विशाल कंवर समाज एवं किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया था, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। आयोजन में 12 हजार से अधिक आदिवासी कंवर समाज एवं किसान कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया था। इसी आयोजन की जिम्मेदारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने ले रखी थी, जो अपने समर्थको के साथ दिन-रात एक कर विशाल कंवर समाज एवं किसान महासम्मेलन को सफल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खास होना साबित कर दिया था। उक्त आयोजन के भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गदगद हो गए थे और बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा की गई सभी मांगों पर एक के बाद एक घोषणा भी कर दिया।

बैंक अध्यक्ष नवाज के मांगो में एक मांग आदिवासी ध्रुव गोंड समाज की भी रही, जो बहुप्रतीक्षित मांग थी कि आदिवासी अंचल के ग्राम जैतगुडरा में समाज का एक बड़ा भवन बने, जहां समाज द्वारा प्रतिवर्ष सामाजिक संगोष्ठी एवं मेला का आयोजन किया जाता है। जिसके लिए समाज की तरफ से नवाज खान द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 20 लाख की मांग किया गया। जिसकी सहमति प्रदान करते एवं मुख्यमंत्री बघेल द्वारा यह कहते कि नवाज ने समाज के भवन के लिए 20 लाख की मांग की है, मंै 30 लाख देता हूं, कहकर घोषणा कर दी। इसी खुशी का इजहार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने आदिवासी समाज तहसील छुरिया द्वारा नागरिक अभिनंदन का आयोजन कर बैंक अध्यक्ष नवाज खान का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

आयोजन को संबोधित करते बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि 22 साल पहले एक और आदिवासी सम्मेलन कराए थे और इसी जैतगुडरा बूढ़ादेव प्रांगण में मुझे 2 लाख रुपए की स्वीकृति करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, फिर भाजपा के 15 साल के सरकार में इस बूढ़ादेव के लिए भाजपाइयों ने फूटी कौड़ी भी नहीं दिया और आज फिर कांग्रेस की जनहितैषी, किसान हितैषी, आदिवासी हितैषी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने बूढ़ादेव प्रांगण में आदिवासी भवन बनाने 30 लाख की घोषणा एवं स्वीकृति देकर ये साबित कर दिया है कि भूपेश बघेल सरकार आदिवासी किसानों की कितनी चिंता करते है। भूपेश बघेल की सरकार में हर वर्ग खुश है, समृद्ध है, लेकिन भाजपा वालों को आदिवासियों व किसान की ये खुशी और समृद्धि देखी नहीं जा रही है। नवाज खान ने आयोजन में शामिल आदिवासी समाज से 2023 के विधानसभा में फिर से भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार बनाने का अपील की।

इस अवसर पर आदिवासी गोंड महासभा ओराडबांा के अध्यक्ष मदन नेताम ने नवाज खान की प्रशंसा करते नवाज खान जिंदाबाद के नारे भी लगवाते उन्हें 30 लाख की घोषणा करवाने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन को जिला महामंत्री कांग्रेस चुम्मन साहू, लादूराम तुमरेकी, सेरसिंह गोडिय़ा, राजकुमारी सिन्हा, ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन खोभा सरपंच ने एवं मंच संचालन दिनेश कुरेटी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news