धमतरी

20 क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आय दुगुनी होगी-डॉ. लक्ष्मी
23-Apr-2023 8:36 PM
20 क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आय दुगुनी होगी-डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 23 अप्रैल। सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के प्रयासों से निरन्तर सिहावा क्षेत्र में विकास की एक नई धारा बह रही है। इसी के तहत नगरी क्षेत्र के ग्राम बटनहर्रा में बटनहर्रा के बांध मरम्मत एवं नाहर लाइनिंग व पक्की संरचनाओं के निर्माण हेतु विधायक महोदया के अथक प्रयास से प्रशासनिक लागत 199.13 लाख रु की स्वीकृति क्षेत्रवासियों को सौगात के रूप में मिल रही हैै।

ज्ञात हो कि बटनहर्रा जलाशय जिसका निर्माण 1975 में किया गया था। लगभग47 वर्ष पुराने उक्त बांध रखरखाव की कमी व अतिवृष्टि होने के कारण नाहर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण योजनाओं की रूपांतरित सिंचाई क्षमता 142 हे. क्षेत्र से 32 हे. में ही हो पा रही थी एवं लाभान्वित कृषकों को लगभग 110 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रही थी लेकिन मरम्मत कार्य हो जाने से अब कृषकों को लगभग 142 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। जिससे क्षेत्र के कृषक समृद्धि एवं खुशहाल होंगे।

विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा से ही कृषकों को खुशहाल करने वाली सरकार रही है। कृषकों के बारे में सोचने वाली सरकार छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए कई योजना लागू की है जिसमें नरवा, गरवा, घुरवा बारी छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष नगरी भूषण साहू, मंडी बोर्ड नगरी के सदस्य राजेंद्र सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सविता सोन, ई.ई देव साहब, ग्रामीण के वरिष्ठ जन इतवारी साहू, मिलाऊ राम नागवंशी, यशवंत देव, चेनू राम, गणेश देव, हरीश चंद्र साहू ,बोधी राम नेताम, एसरी बाई, कुंजाम, सकून बाई,मंथन बाई, काली बाई, दुर्गेश बाई, शयम बाई, आदि की उपस्थिति में भूमिपूजन कार्य संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news