दन्तेवाड़ा

माता कौशल्या जन्मोत्सव : बचेली की ज्ञान गंगा मानस टीम प्रथम
25-Apr-2023 9:45 PM
माता कौशल्या जन्मोत्सव : बचेली की ज्ञान गंगा मानस टीम प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 25 अप्रैल।
रायपुर में संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा छग शासन द्वारा आयेजित माता कौशल्या जन्मोत्सव  में दंतेवाड़ा के बचेली की ज्ञान गंगा मानस टीम को मानस ज्ञान प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 

 22 से 24 अप्रैल तक रायपुर के चंद्रखुरी में माता कौशल्या जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें देश के विभिन्न नामी गायक-गायिक, नृत्यांगानाओं ने भाग लिया। इसमें व्योमेश शुक्ला वाराणसी, कविता पौडवाल मुंबई, रविन्दर खुराना एवं प्रभंजन चर्तुवेदी द्वारा भक्तिमय गीत की प्रस्तुति दी।

इसी तारतम्य में रामायण मानस गान प्रतियेागिता के लिए प्रदेश की दो टीमें जांजगीर से हरिदर्शन मानस मंडली, दंतेवाड़ा बचेली का कुशल सिंह साहू की ज्ञान गंगा मानस मंडली द्वारा प्रस्तुति दी गई। विगत 25 वर्षो से रामायण को संजोए रखने वाले बचेली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्तकर अंचल को गौरवान्वित किया है। विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद  ज्योत्सना महंत के हाथों पुरस्कृत किए गए।

गौरतलब है कि विगत माह राजिम मेला में भी इसी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 

इस सफलता का श्रेय टीम ने छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली, एनएमडीसी प्रबंधन, जिला प्रशासन दंतेवाड़़ा, इंटक व एसकेएमएस श्रमिक संघ को दिया है, जिनका भरपूर सहयोग सदैव मिलता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news