दन्तेवाड़ा

बारिश व आंधी-तूफान, बिजली तार पर गिरा पेड़, दर्जनभर घरों की उड़ी शीट
25-Apr-2023 9:50 PM
बारिश व आंधी-तूफान, बिजली तार पर  गिरा पेड़, दर्जनभर घरों की उड़ी शीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल।
दंतेवाड़ा में मौसम के मिजाज बिगडऩे से जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। विगत 3 दिनों से हो रही बारिश से ग्रामीणों को बड़ी क्षति उठानी पड़ी।

ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न भागों में रविवार रात तेज बारिश हुई। वर्षा के साथी आंधी भी चली। आंधी की चपेट में आकर कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत पालनार गांव में करीब 14 ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा। आंधी ने उक्त ग्रामीणों के घरों की शीट उड़ा दी। जिसके कारण ग्रामीणों को रात गुजारना मुश्किल हो गया। 

स्थानीय ग्रामीण संतोष लेकामी के मुताबिक रात में मेरे घर की शीट उडऩे के कारण घर में रखा धान खराब हो गया। इसके साथ ही बिजली के उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित सहायता की मांग की है।

मंगल भवन की उड़ी शीटें
पालनार में किरंदुल मार्ग की ओर सामुदायिक भवन को भी बड़ी क्षति पहुंची। उक्त भवन की अधिकांश सीटें आंधी ने उड़ा दी।

 कुआकोंडा विकासखंड के मैलावाड़ा गांव में सोमवार रात्रि मुख्य चौक के समीप स्थित पेड़ आंधी की चपेट में आकर धराशायी हो गया। विद्युत तार पेड़ की चपेट में आ गया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। दूसरे दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने व्यवस्था बहाल की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news