बिलासपुर

पोड़ी में बने सीसी रोड से ग्रामीण परेशान
03-May-2023 8:11 PM
 पोड़ी में बने सीसी रोड से ग्रामीण परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 3 मई। कोटा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पोड़ी में बजरंग चौक खाल्हे पारा में बन रहे सीसी रोड से आम जनता को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है, वहीं ग्राम पंचायत के सरपंच की मनमानी के कारण आम जनता को आने जाने के काफी दिक्कत हो रहा।

सीसी रोड निर्माण में विभागीय इंजीनियर की अनदेखी के कारण निमार्ण कार्य एजेंसी मनमाने तरीके के कार्य करा रहे हैं, वहीं निमार्ण सामग्री गिट्टी, रेती, समय से पहले जमा करा दिया है, जिससे ग्राम पंचायत के मोहल्ला वासी को अपने दैनिक कार्यों को भी नहीं कर पा रहे हैं, वहीं सीसी रोड को आधा अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया है, वहीं अधूरा कार्य होने से मोहल्ला में विगत कई दिनों से बारिश होने से अभी से पानी जमा होने लगा है, सीसी रोड का गुणवत्ता को ध्यान भी नहीं दिया जा रहा।

वैवाहिक दिन होने के कारण भी ग्रामीण अपने परिवार का शुभ कार्य भी इसी गंदे पानी पर चलकर कर रहे हैं, वहीं ग्राम पंचायत पोड़ी ग्रामीण ने सरपंच को शिकायत किया तो अनसुना करते हुए कार्य करने को कहा है,जब की उक्त ग्राम पंचायत में बन रहे सीसी रोड का निर्माण एजेंसी सरपंच हैं इसके बाद भी अनदेखी कर कार्य कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी धर्मेंद्र जयसवाल ने बताया कि गुणवत्ताविहीन सीसी रोड और जमा गंदा पानी की निकासी के लिए ग्राम पंचायत सरपंच को फोन लगाया तो उन्होंने ने फोन तक रिसीव नहीं किया। जनपद पंचायत कोटा के उच्च अधिकारियों ने हर माह पूरे क्षेत्र में निर्माण कार्य के देख रेख गुणवत्ता जांच करने दौरा के नाम से डीजल खर्च सिर्फ कागजों में ही करते हैं, अगर जिम्मेदार अधिकारी गांव गांव जाकर स्थानीय निवासी सुध लेते तो आम जनता को असुविधा नहीं होता, वहीं जनपद पंचायत के सीईओ द्वारा एक सूचना के अधिकार के तहत जानकारी में महीने के पूरे दिन दौरा करने की तारीख दिया गया था, लेकिन दौरा कहां करते हैं, दौरा सिर्फ कागजों में ही चल रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news