गरियाबंद

पति खोई मां ने बेटे को सौंपा मौर
10-May-2023 9:09 PM
पति खोई मां ने बेटे को सौंपा मौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के आह्वान के बाद अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सामाजिक परंपरा में बदलाव आ रहा है। इसी कड़ी में ग्राम देवपुरी (रायपुर) में समाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए एक विधवा मां ने रूढ़ीवादी परंपरा को दरकिनार करते हुए पिछले दिनोंअपने पुत्र के विवाह में मौर सौपा, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू सघं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू की पहल पर यह कदम उठाया विवाह पर अपनी विधवा मां के हाथों मौर लेकर समाज को मातृशक्ति सम्मान का एक नया संदेश दिया साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू ने पहल का सहाराना की है। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की बात कही थी इस दौरान मातृ शक्तियों के सम्मान के लिए विवाह में विधवा के हाथों मौर सौंपने की बात भी कही थी। इस अवसर पर भागवत साहू, दिलीप साहू, रामेश्वर साहू, ओमकार साहू, ईश्वर साहू ने इसे अनुकरणीय कदम बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news