गरियाबंद

10वीं में दीपक भांडेकर टॉप टेन में, भाजपा नेताओं ने मुंह मीठा कर दी बधाई
11-May-2023 8:33 PM
10वीं में दीपक भांडेकर टॉप टेन में, भाजपा नेताओं ने मुंह मीठा कर दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 11 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा व हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। इस परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा दसवीं की प्रावीण्य सूची में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपरा के छात्र ग्राम तर्रा निवासी दीपक भांडेकर पिता सियाराम भांडेकर ने टॉप टेन में स्थान बनाकर अपने जिले,स्कूल, क्षेत्र, गुरुजनों व परिवार का नाम रौशन किया है।

ग्राम रोजगार सहायक के रूप में कार्यरत सियाराम भांडेकर के पुत्र दीपक भांडेकर ने पूरे प्रदेश में हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर उन्हें सभी ने बधाई दी है। उनके निवास पर भाजपा नेता प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू तथा भाजपा मंडल राजिम के पूर्व अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने पहुंच कर गमछा व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा मिठाई खिलाकर उनके इस उपलब्धि पर बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती,आज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी प्रदेश के प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बना रहे हैं उसके लिए सभी अभिभावक व गुरुजन भी बधाई के पात्र हैं।

इस दौरान विष्णु भांडेकर,डॉ टुमन साहू,गिरधारी साहू,लिलेश साहू,अश्वनी साहू, मुन्ना साहू,राकेश निर्मलकर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news