गरियाबंद

पीएम मोदी ने प्रत्येक भारतवासियों को गौरवान्वित किया-देवांगन
30-May-2023 3:26 PM
पीएम मोदी ने प्रत्येक भारतवासियों को गौरवान्वित किया-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 मई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि विश्व की सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढक़र गले लगाना, ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण देश के प्रधानमंत्री का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को द बॉस कहकर संबोधित करना और पापुआ न्यू गिनी जैसे छोटे लेकिन भौगोलिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण देश के राष्ट्रपति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चरण छूना, इस बात को साबित करता है कि आज पूरे विश्व में हमारा भारत देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो चुका है। वह भी केवल 9 साल के अल्प कार्यकाल में। एक तरह से यह लगभग 54 वर्षों तक देश में राज करने वाले मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मुंह पर तमाचा के समान है, जिनके 54 वर्ष के कार्यकाल में भारत को कभी भी, यह गौरव हासिल नहीं हो सका।

श्री देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व के फलस्वरूप आत्मनिर्भर भारत को गति मिल रहा है तथा हमारा देश विकसित राष्ट्र की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर योजनाओं व विकास को देश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने को संकल्पित है। 

उन्होंने ने कहा कि लगभग ढाई साल के विषम कोरोना काल के बावजूद भारत आज विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में देश के हर नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाकर उनकी प्राण रक्षा की है, जिसमें विपक्षी दलों के तमाम नेतागण भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ विश्व के विभिन्न देशों को भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवा वहां के नागरिकों की जीवन रक्षा कर, भारत के सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाया है। 

भाजयुमो नेता श्री देवांगन ने कहा कि अपना पूरा जीवन देशसेवा के लिए झोंक देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम, उनके ऐतिहासिक और मानवीय कार्यों के चलते, न केवल भारत बल्कि विश्व के इतिहास में भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल भाजपा बल्कि प्रत्येक देशवासी की आन, बान और शान हैं। हर देशभक्त भारतवासी यही चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आजीवन भारत के प्रधानमंत्री बने रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news