बालोद

नियमितीकरण रथ पहुंची तो जागी कर्मियों की उम्मीद, निकाली यात्रा
08-Jun-2023 5:28 PM
नियमितीकरण रथ पहुंची तो जागी कर्मियों की उम्मीद, निकाली यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 8 जून। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 33 जिलों से रथ यात्रा निकली हुई है, और इस यात्रा की शुरुआत जांजगीर जिले के शिवरीनारायण से 15 मई को हुई थी। आज यह नियमितीकरण रथ बालोद पहुंची तो नियमितीकरण की मांग को हवा मिली सैंकड़ों की संख्या में बालोद नया बस स्टैंड में अनियमित कर्मचारी शामिल हुए और सरकार के जमकर कोसा गया।

संविदा कर्मचारी ओपी साहू जो की मनरेगा के सहायक कार्यक्रम अधिकारी हैं, उन्होंने कहा कि संविदा हमें कहते हैं पर असल में संविदा तो वो सरकारें हैं, जो 5 साल के लिए आते हैं उन्हें नियमित सरकार में रहना है, तो हमें नियमितीकरण करना होगा। अनियमित कर्मचारियों ने शहर में रथ के साथ रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

कहा था, अगला वर्ष कर्मचारियों का

माहसंघ के बालोद जिले के सचिव रितेश गंगबेर ने बताया कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र बनाकर हम सभी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था। इसके बाद चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई कर्मचारी प्रवीण ठाकुर, तोमन आरदा, ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 फरवरी 2019 को कर्मचारियों के मंच पर आकर यह घोषणा की थी कि यह वर्ष किसानों का है, अगला वर्ष आप कर्मचारियों का होगा, लेकिन आज तक इस बात पर कभी अमल नहीं किया गया, ओपी साहू ने कहा सरकारें सब के लिए कर रही है, तो हमने क्या किया है अगर कोइ फैसला नहीं लिया गया तो हम अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर उतारू हो जाएंगे।

प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष का समर्थन

बालोद जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर अनियमित कर्मचारियों का समर्थन देने उनके मंच पर पहुंचे इस दौरान प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में जब घोषणा पत्र बनाने की बात आई तो स सिंह देव जी बालोद आए थे, उसे समय मैं जिला पंचायत अध्यक्ष था मैंने देखा है कि एक नियमित कर्मचारियों के बराबर और उससे ज्यादा आप सब काम करते हैं।

आपने कभी खुद से नियमित कारण नहीं मांगा था यह सरकार का वादा था सभी से राय लेकर घोषणा पत्र बनाया गया था, और आपके ही बदौलत सरकार सट्टा संचालित है और सरकार को तो आप सभी की मांगों को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब सरकार आपके हाथ में है आने वाला समय चुनाव की तारीखों का है आपको भी अपने होने का एहसास सरकार को दिलाना है उनके साथ वरिष्ठ आदिवासी नेता शरद ठाकुर भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news