बालोद

खेतों की आग पहुंचीं रेलवे तक, डेढ़ करोड़ का रिले पैनल खाक
14-Jun-2023 11:57 AM
खेतों की आग पहुंचीं रेलवे तक, डेढ़ करोड़ का रिले पैनल खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 14 जून।
बालोद जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे स्टोर रूम के खुले मैदान में रखे सामान जलकर खाक हो गए दरअसल खेतों की सफाई के दौरान कचरा जलाने आग लगाया गया था। शाम होते-होते यह आग खेतों से रेलवे यार्ड तक पहुंची, और आग तेज हो गई। आग की लपटों में रेलवे के कई सामान जलकर खाक हो गए आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने काफी देर हो गई।

रेलवे विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को लगी थी और बुझाते-बुझाते रात हो गई सुबह जब नुकसान का अंदेशा लगाया गया तो लगभग डेढ़ करोड़ के सामान जलने की बात सामने आई। फिलहाल, बाहर से टीम आकर इसका जांच करेगी रेलवे और पुलिस में भी इसकी सूचना दे दी गई है। आगे जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताया जाता है कि खेतों की सफाई के लिए किसानों द्वारा लगाई जाने वाली आग की लपटों ने अपनी चपेट में लेकर रेलवे विभाग के सामान जलकर खाक कर दिया।

जूनियर इंजीनियर रेलवे देवेंद्र वीके ने बताया कि अचानक आग जाने के कारण लगभग डेढ़ करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया है, जिनमें प्रमुख रूप से 5 रिले पैनल जो पूरी तरह जल चुके हैं। बालोद सिटी कोतवाली प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर भीड़ नियंत्रण के लिए हमारी टीम गई हुई थी, लेकिन चूंकि मामला रेलवे के अंदर का है इसलिए जांच भी रेलवे ही करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news