कांकेर

प्रसव के बाद महिला की मौत डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
28-Jun-2023 9:38 PM
प्रसव के बाद महिला की मौत  डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

   परिजनों का हंगामा, अस्पताल में तोडफ़ोड़ भी  
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कांकेर, 28 जून।
बुधवार को शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ भी किया।
 
अस्पताल में हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं शिशु को उपचार के लिए बाहर रेफर किया गया है। मामले की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। सीएमएचओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।

जानकारी के अनुसार शहर के एमजी वार्ड की नरगिस बानो (24) मंगलवार शाम 5 बजे प्रसव के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। देर रात करीब 3 बजे महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डॉक्टर को बुलाया गया। कुछ देर में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

बच्चे को जन्म देने के कुछ देर बाद ही महिला की तबियत बिगडऩे लगी और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली। उन्होंने हंगामा कर दिया। 

परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोडफ़ोड़ की। डॉक्टर के साथ परिजनों की झूमाझटकी भी हुई। अस्पताल के स्टाफ ने इस हंगामे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया। इसके बाद गुस्साए परिजन शांत हुए और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शिशु को मेडिकल कॉलेज के अलबेला पारा स्थित शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news