दन्तेवाड़ा

कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार कल
29-Jun-2023 3:08 PM
कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार कल

दंतेवाड़ा, 29 जून। जिला प्रशासन एवं नवगुरुकुल संस्था द्वारा जिले के युवाओं को सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कार्य करने के लिए एक सुनहरा अवसर दिया ज रहा है। इसके अंतर्गत युवाओं को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के साथ-साथ  प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश कम्युनिकेशन, लीडरशिप तथा अन्य प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं जैसे-नीट और जेइई की तैयारियां भी कराई जाएगी। जावंगा स्थित आवासीय परिसर में 18 महीने का उपरोक्त नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस क्रम में गीदम के ऑडिटोरियम हॉल में 30 जून को प्रात: 10 बजे यह सेमिनार आयोजित होगा, इसके अलावा आगामी 3 जुलाई को दंतेवाड़ा मुख्यालय में भी इसका आयोजन किया जाना है।

 ज्ञात हो कि जिले के सभी ब्लॉक किरंदुल, बचेली, कुआकोंडा और कटेकल्याण में इस प्रकार के सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

जिसमें लगभग 1 हजार छात्रों ने सेमिनार तथा 650 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया।

 गौरतलब है कि जिन छात्रों का पूर्व का प्रवेश परीक्षा संतोषजनक नहीं रहा वे भी गीदम और दंतेवाड़ा में आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा और सेमिनार में भाग ले सकते है। इन प्रवेश परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थी ’’कोडिंग’’ का नि:शुल्क प्राप्त करेंगे जिससे कि सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकेंगे। और भविष्य में उन्हें ’’एमेजान’’, ’’नेटवेस्ट’’, ’’एप्पस्क्रीप’’, ’’मैक्युरी’’, ’’एक्सेन्चर’’ जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्य करने का अवसर मिल सकेगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा ड्राप आउट करने वाले छात्र लाभान्वित हो सकेंगे। इसके अलावा 11वीं और 12वीं के सभी विषयों या संकायों के छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस संबंध में कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इस सेमिनार में उपस्थित रहकर लाभ उठाने की अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news