दन्तेवाड़ा

रीपा से गांव की महिलाओं के लिए खुले स्वावलंबन के द्वार
30-Jun-2023 3:51 PM
रीपा से गांव की महिलाओं के लिए खुले स्वावलंबन के द्वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 जून। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा ) छत्तीसगढ़ सरकार की ऐसी पहल जिससे उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। आज इसके माध्यम से लोग स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। जिससे लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। शासन की महत्वाकांक्षी  योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने ग्रामीणों को छोटे-छोटे व्यवसायों से जोड़ा गया है जिसमें महिलाएं भी स्वावलंबी बनने में महती भूमिका निभा रहे हैं।

दंतेवाड़ा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा अंतर्गत  ग्राम पंचायत मेंडोली में 2500 नग लेयर बर्ड का पालन स्थानीय युवा मितान और स्व सहायता समूहों के माध्यम से  किया जा रहा है। जहां अण्डा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही बटन मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है जिसकी बिक्री जिले के सुपोषण केंद्रों, छात्रावासों, पोटाकेबिन, आर्मी कैंप, स्थानीय बाजारों में किया जाना है।

रीपा के माध्यम से कई परिवार रोजगार से जुड़े हैं। स्थानीय निवासियों को रोजगार, स्वरोजगार के क्षेत्र में बढऩे का अवसर मिला है। रीपा में संचालित विभिन्न गतिविधियों से जुडक़र ग्रामीण महिलाएं भी व्यवसाय की बारीकी सीख उद्यमी बन रही हैं। समूह के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा के तहत हमें आजीविका का साधन मिला है। जिससे हम आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। अब वे अपने परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है, इसका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news