दन्तेवाड़ा

नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्राचार्यों की समीक्षा बैठक
30-Jun-2023 3:53 PM
नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्राचार्यों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 जून। कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा आज कलेक्ट्रेट में जिले के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में विभिन्न एजेंडे में आगामी सत्र में बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं जैसी नीट, जेईई परीक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में बच्चों की भर्ती एवं कक्षाओं के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया। इस हेतु बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन देने एवं काउंसिलिंग प्रदान करने की बात कही। जिससे बच्चे अपने भविष्य के प्रति सजग हो सके।

कलेक्टर ने कहा पिछले सत्र में नीट, जेईई में पहले से बेहतर रिजल्ट मिला। उन्होंने कहा कि रणनीति के तहत् प्रतियोगी परीक्षाओं, विगत बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नों का पैटर्न बनाकर छात्र-छात्राओं  से  अभ्यास करायें। सिलेबस समय के साथ पूरा करें, बच्चों को असाइनमेंट दें, असाइनमेंट बनाने से बच्चों में सीखने की कुशलता भी बढ़ेगी। वे नई नई चीजें सीखेंगे, रोचनात्मक तरीकों से छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और वे ज्यादा फोकस कर पाएंगे।

उन्होंने नियमित रूप से बच्चों का अभ्यास टेस्ट लेने को कहा जिससे बच्चों का आकलन हो सके। साथ ही कमजोर बच्चों के चिन्हांकन कर उन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से छात्र की पढ़ाई पर फोकस करने से निश्चित ही परीक्षा परिणामों में इसका सकारात्मक असर दिखेगा। उन्होंने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बच्चों के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने की बात कही। साथ ही अंग्रेजी की पाठशाला से भी बच्चों को लाभान्वित करने को कहा। इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्यों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए।

बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर सहित जिले के शालेय प्राचार्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news