कांकेर

आलदंड और बिनागुंडा जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच
30-Jun-2023 7:09 PM
आलदंड और बिनागुंडा जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच

 कांकेर, 30 जून। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आलदंड और बिनागुंडा के बीच जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ घटना में एक महिला नक्सली की मृत्यु की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम पखांजूर ए.एस. पैकरा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में उन्हें अपना जांच प्रतिवेदन तैयार कर 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।   

दण्डाधिकारी को जांच में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के घटना की पृष्ठभूमि, घटना में शामिल सशस्त्र बलों का सर्चिंग अभियान हेतु विभागीय आदेश, निर्देशों का विवरण तथा दिनांक 12 जून 2023 की घटना क्या वास्तव में सशस्त्र नक्सलियों द्वारा नियोजित घटना थीं? क्या मृतिका माओवादी नक्सली मुठभेड़ के दौरान पुलिस बल के द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाये गये जवाबी फायरिंग में मारी गईं? मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान, परिचय, अपराध वृतांत आदि की जांच? शल्य चिकित्सकों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में पाये गये मौत का आधारभूत कारक, आदि बिन्दुओं पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news