बालोद

समूह और स्कूल प्रबंधकों को मीनू के पालन व स्वच्छता के निर्देश
30-Jun-2023 7:22 PM
समूह और स्कूल प्रबंधकों को मीनू के पालन व स्वच्छता के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 30 जून। नए शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं, ताकि स्कूलों में बच्चों को सही भोजन मिले। शुक्रवार को बालोद ब्लाक के शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ और मध्यान भोजन प्रभारी ग्रेड 2 रजनी वैष्णव के द्वारा विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित समूह और स्कूल प्रबंधकों को मीनू के पालन और स्वच्छता संबंधी दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारी झलमला के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में पहुंचे थे। जहां मिडिल में 105 और प्राइमरी में 78 बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्हें खाना परोसा जा रहा था। मौके पर ही जाकर अधिकारियों ने सब्जी और दाल की क्वालिटी चेक की। बरसात में ऐसी सब्जियों को बनाने से बचने के लिए नसीहत दी गई, जिससे बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है। वहीं मीनू के पालन को लेकर संतोषजनक स्थिति पाई गई।

किचन में जाकर अधिकारियों ने वस्तुस्थिति देखी। सफाई को लेकर विशेष रूप से निर्देशित किया गया, वहीं बारिश में भोजन पकाने को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने के लिए रसोइयों को भी कहा गया। पहले दिन कहीं कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

ब्लॉक मध्यान्ह भोजन प्रभारी रजनी वैष्णव ने कहा कि आकस्मिक रूप से अन्य स्कूलों में भी जांच की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news