दन्तेवाड़ा

पाहुरनार में हर घर जल उत्सव
04-Jul-2023 9:27 PM
पाहुरनार में हर घर जल उत्सव

दंतेवाड़ा, 4 जुलाई। विकासखंड गीदम अंतर्गत अतिसंवेदनशील ग्राम पाहुरनार को जल जीवन मिशन अंतर्गत ‘‘हर घर जल प्रमाणीकरण ग्राम’’ घोषित किया गया है। इस मौके पर ग्राम पाहुरनार में ‘‘हर घर जल उत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
 
इस दौरान कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल स्वच्छता समिति श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल स्वच्छता समिति सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच बुकड़ी अलामी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक आईएसए शिल्पी शुक्ला द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते आगे भी योजना को सुचारू रूप से चलाने, जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाईप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। 

इसके अलावा कार्यक्रम में जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते जल बहिनियों को जल गुणवत्ता की जानकारी देते ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करने व अशुद्ध जल से होने हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों, योजना की तकनीकी ज्ञान देते हुए पाइप, नल, जल श्रोतों के प्रबंधन के बारे में बताया गया।

इस मौके पर जिला जल स्वच्छता समिति के सचिव निखिल कंवर, सहायक अभियंता देवेन्द्र आर्मो, जिला समन्वयक, मनीष कुमार साहू जल जीवन मिशन प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news