दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की सुनवाई
05-Jul-2023 9:12 PM
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई ।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ के द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु  छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के सहयोग से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोंडा में शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो एवं छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सोनल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में बच्चों के अधिकार एवं अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निवारण के उद्देश्य से बेंच सुनवाई की गई।

मुख्य अतिथि के द्वारा मां दंतेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा रेडी टू ईट से बनाए विभिन्न व्यंजनों जैसे मिक्सचर, कुर्मी, सलोनी, बर्फी, हरी सब्जियां जैसे पालक, मुनगा, भाजी से सजी थालियां प्रदर्शित की गई। खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड बनाने के साथ ग्रामीणों को फोर्टीफाईड से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में आधार पंजीयन और सुधार कार्य भी किए गए।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित बेंच बैठक में शिविर स्थल पर प्रकरणों के निराकरण की सुविधा हेतु, स्पॉनसरशिप, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, जाति-निवास, आय प्रमाण पत्र, स्मार्ट कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाये जाने एवं स्वास्थ्य जाँच हेतु स्टॉल लगाया गया था। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र से संबंधित कुल 591 प्रकरण बेंच के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिसमें संबंधित विभागों के समन्वय से आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाये जाने संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए बेंच सुनवाई स्थल पर ही निराकरण किया गया एवं स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत प्रस्तुत प्रकरणों में संबंधित बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर यथाशीघ्र स्पॉन्सरशिप का लाभ प्रदान करने एवं अन्य प्रकरणों में समय-सीमा के भीतर निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।

इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन ने अपनी सहभागिता दिखाई। बेंच सुनवाई में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवा संजय कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दन्तेवाड़ा शिवनाथ बघेल, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बचेली  विवेक चंदा, महिला बाल विकास अधिकारी वरुण नागेश आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news