महासमुन्द

गांव और शासन-प्रशासन के मध्य एक कड़ी के रूप में काम करते हैं कोटवार-एसपी
06-Jul-2023 3:16 PM
 गांव और शासन-प्रशासन के मध्य एक कड़ी के रूप में काम करते हैं कोटवार-एसपी

बसना मंडी परिसर में कोटवारों का सम्मेलन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,6 जुलाई।
प्रशासन की बातें गांव तक पहुंचाने अथवा गांवों में शांति कायम रखने की हो या फिर आमजनों से जुड़ी बातों की मुनादी कराने में कोटवार की भूमिका अहम होती है। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह छवई ने बसना मंडी परिसर में आयोजित महासमुंद जिले तीनों अनुविभाग के कोटवार सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। एसपी श्री सिंह ने कहा कि कोटवार, शासन के आंख और कान हैं। गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने में वे पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते हैं। गांव और शासन-प्रशासन के मध्य एक कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। 

एसपी श्री सिंह ने कहा कि गांव में जब भी कोई घटना दुर्घटना या विपत्ति आती है या कोई जानकारी पहुंचानी होती है अथवा सरकार को ग्राम की कोई जानकारी चाहिए होती है, तो कोटवार के माध्यम से खबर पहुंचाई जाती है। या शासन-प्रशासन की सूचना का आदान.प्रदान कोटवार के माध्यम से ही होता है। गांव के कोटवार ग्राम प्रहरी के साथ-साथ ईमानदार होता है उसे गांव के बारे में प्रत्येक जानकारी होती है। उन्हीं की सूचना पर गांव में शांति स्थापित होती है। और जब तक गांव में शांति नहीं हो गांव का विकास नहीं हो सकता। शांति व्यवस्था के साथ-साथ गांव के विकास में कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

एसपी ने उक्त समेलन में कहा कि बसना,सरायपाली,पिथौरा अनुविभाग के कोटवारों से रूबरू होकर उनकी निजी समस्या के साथ-साथ गांव के बारे में जानकारी लेने-देने के प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने एवं समझाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन किया गया है। उन्होंने कहा समय के साथ-साथ कोटवारों के सूचना देने की प्रक्रिया भी अब बदल चुकी है। पहले गांव में घटने वाली किसी भी घटना की जानकारी कोटवार थाने में आकर दिया करते थे। लेकिन अब सूचना तंत्र के विकसित होने पर मोबाइल फोन के माध्यम से तत्काल गांव की विभिन्न घटनाओं की जानकारी थाने में मिल जाती है। जिससे समय रहते पुलिस गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने में बड़ी भूमिका निभा पाती है।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार इस प्रकार पुलिस द्वारा कोटवार सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस दौरान कोटवारों ने गांव में वर्ष 2008 के पूर्व जन्म एवं मृत्यु सम्बंधित कोटवारी रजिस्टर को फिर से शुरू करने की बात कही। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनकी बातों को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया है। क्षेत्र के सभी कोटवार पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह को अपने बीच पाकर बहुत हर्ष एवं गौरव का अनुभव कर रहे थे।

इस दौरान सरायपाली बसना, पिथौरा के कोटवार समाज के अध्यक्ष एवं कोटवारों ने कोटवार सम्मेलन की प्रशंसा की। सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने आभार प्रदर्शन के साथ उद्बोधन में कहा कि कोटवार सम्मेलन के कारण पुलिस एवं कोटवारों के बीच मधुर संबंध स्थापित होने एवं इसके सकारात्मक परिणाम होंगे। उन्होंने कोटवारों एवं पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस दौरान नायब तहसीलदार रमेश मेहता, थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, थाना प्रभारी सांकरा गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी बसना शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी सिंघौड़ा केशव कोसले, थाना प्रभारी पटेवा शैलेन्द्र नाग, चौकी प्रभारी भंवरपुर जितेंद्र विजयवार, उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news