महासमुन्द

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठे महासमुंद कलेक्टर
06-Jul-2023 4:21 PM
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठे महासमुंद कलेक्टर

महासमुंद,6 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने कल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्र भवन एवं स्थल परिवर्तन तथा नए मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव पर चर्चा की। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दाऊलाल चंद्राकर, भारतीय जनता पार्टी के येतराम साहू, आम आदमी पार्टी के भूपेन्द्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के चन्द्रशेखर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु हेमनानी, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, डिप्टी कलेक्टर मिषा कोसले मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि राजनीतिक दलों के सहमति के आधार पर ही आवश्यक बदलाव किए जायेंगे। सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो नए मतदान केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। इसी तरह खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नए मतदान केन्द्रों की संख्या तीन है। जबकि महासमुंद एवं बसना विधानसभा क्षेत्र में ऐसे प्रस्ताव निरंक है। 

कलेक्टर ने कहा कि नए प्रस्तावित मतदान केन्द्र आश्रित ग्राम की दूरी तथा मतदाताओं की संख्या अधिक होने के कारण प्रस्तावित किया गया है। जिस पर राजनीतिक दलों ने सहमति जतायी। बैठक में मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन एवं स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। जिसमें सरायपाली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थल परिवर्तन हेतु सात मतदान केन्द्र एवं भवन परिवर्तन हेतु 14 मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थल परिवर्तन हेतु 12 एवं भवन परिवर्तन हेतु 25 केन्द्र, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थल एवं भवन परिवर्तन हेतु चार.चार केन्द्रों का चिन्हांकन किया गया है। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल स्थल परिवर्तन हेतु पांच तथा भवन परिवर्तन हेतु 17 मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन किया गया है। स्थल परिवर्तन अथवा भवन परिवर्तन भवन जर्जर होने के कारण या जीर्णोद्धार या विनिष्टिकरणए कमरा अपर्याप्त व अधिक सुविधाजनक होने के कारण प्रस्तावित किया गया है। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की और कहा कि उनसे सहमति के पश्चात ये मतदान केन्द्र परिवर्तित किए जायेंगे। कलेक्टर श्री मलिक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल की सूची अति शीघ्र देने कहा है। बैठक के पश्चात् कलेक्टर एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने वेयर हाउस का निरीक्षण किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news