महासमुन्द

हथकड़ी खोलने और बाहर ले जाकर मारपीट करने मामले में दो गिरफ्तार
07-Jul-2023 3:17 PM
हथकड़ी खोलने और बाहर ले जाकर मारपीट करने मामले  में दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जुलाई।
पिथौरा थाने से आरोपी की हथकड़ी खोलने और उसे ले जाकर मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रात शिफ्ट में के प्रभारी प्रधान आरक्षक को निलंबित किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रार्थी की रिपोर्ट पर आईटी एक्टए एसीएसटी एवं मारपीट के धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने जिस कार में मारपीट की, उसे जब्त कर लिया है। दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने उक्त घटना की रात वहां के प्रभारी प्रधान आरक्षक अनिल साहू को निलंबित करने का आदेश जारी किया था। मालूम हो कि यह घटना 30 जून रात की है। प्रार्थी ग्राम संडी खैरा थाना पलारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा निवासी तरुण डहरिया के साथ दोनों आरोपी मारपीट करते हुए थाना लाए थे और रात में दोनों आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में स्वयं हथकड़ी खोला और तरुण को साथ ले गए। ले जाते समय रास्ते भर मारपीट की। 

एसपी महासमुंद ने इस मामले को संज्ञान में लिया और पिथौरा थाना प्रभारी  शशांक पौराणिक व साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।
टीम बिलासपुर पहुंच सिटी विनायक कॉलोनी इंदिरा नगर बिहाइंड एसएम ट्रेडर्स के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ निवासी राहुल सिंह 26 साल व संदीप सिंह उर्फ सन्नी 26 साल को गिरफ्तार किया। साथ 30 जून को रात में दिवस अधिकारी प्रधान आरक्षक अनिल साहू के रहते हुए उक्त घटना घटित होना पाया गया। कार्य में लापरवाही सामने आई है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news