महासमुन्द

चाकू दिखाकर सोने की बाली, नगदी, मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार
07-Jul-2023 3:38 PM
चाकू दिखाकर सोने की बाली, नगदी, मोबाइल छीनने वाले गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जुलाई।
छात्र व उसके दोस्त को चाकू दिखाकर सोने की बाली, नकदी रुपए व दो मोबाइल छीनकर फरार दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के कब्जे से नगदी 3500 एवं दो मोबाइल जब्त किया गया है। घटना के वक्त दौड़ भाग में सोने की बाली गिर गई थी। इस कारण पुलिस आरोपी से बाली बरामद नहीं कर पाई।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह व एएसपी आकाश राव ने बताया कि यह घटना 3 जुलाई दोपहर बागबाहरा रोड स्थित संजय कानन की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान संजय कानन ग्राम खैरा निवासी निहाल वैष्णव उर्फ नूतन दास 24 को पहले हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी ने अपने दोस्त ग्राम डीपो पारा सोरिद नगर थाना सिटी कोतवाली धमतरी हाल निवास स्वीपर कॉलोनी महासमुंद निवासी कैलाश बघेल 22 साल को गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि आरोपी निहाल वैष्णव को पहले हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान बताया कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे तो कैलाश बाघ के साथ मिलकर मिलकर किसी को डराकर पैसे छीनने का प्लान बनाया। इसके बाद दोनों सूनसान जगह खोजने निकले।

संजय कानन के पास बकमा निवासी धीरज बाघ परीक्षा देने के बाद संजय कानन में दोस्त भूपेन्द्र जगत के साथ बैठा था। प्लान के अनुसार दोनों इनके पास गए और चाकू का भय दिखाकर उनके पास रखे 5 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल व सोने की बाली छीनकर वहां से फरार हो गए थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news