महासमुन्द

स्नातकोत्तर और डिप्लोमा के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी, प्रवेश 12 तक
07-Jul-2023 3:56 PM
 स्नातकोत्तर और डिप्लोमा के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी, प्रवेश 12 तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 जुलाई।
स्नातकोत्तर और डिप्लोमा के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए कल गुरुवार को पहली मेरिट सूची जारी की गई। अब सूची के आधार पर विद्यार्थी 12 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ कॉलेज पहुंचकर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

मालूम हो कि आवेदन की प्रक्रिया बीते 23 जून से चल रही है। इसके अलावा आज स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया का प्रथम चरण समाप्त हो जाएगा। उसके बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सत्र 2023-24 के लिए कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। विभिन्न कक्षाओं के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लिस्ट का इंतजार कर रहे थे। बीते सप्ताह स्नातक की पहली लिस्ट जारी की गई थी। इसके बाद प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

आज प्रथम चरण के तहत प्रवेश लेने की अंतिम तिथि है। इसके चलते कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ उमडऩे वाली है। वहीं पीजी और डिप्लोमा कक्षाओं में प्रवेश के लिए गुरुवार को पहली सूची जारी की गई। अब पीजी के छात्र भी प्रवेश के लिए कॉलेज पहुंचने वाले हैं। गुरुवार को स्नातकोत्तर और डिप्लोमा के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली सूची जारी की गई। सूची में अंकित नाम के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। पहले चरण के तहत सूची के आधार पर विद्यार्थियों को 12 जुलाई तक प्रवेश का मौका दिया जाएगा। 

उसके बाद 13 जुलाई को दूसरी सूची जारी होगी।
पीजी कॉलेज के डॉ.ईपी चेलक ने बताया कि पीजीडीसीए में अधिकतम 83 प्रतिशत और न्यूनतम 66 प्रतिशत, पीजी योगा में अधिकतम 68.89 और न्यूनतम 60.56 प्रतिशत कट.ऑफ  रहा। इसी प्रकार एम, इकोनॉमिक्स में अधिकतम 73.33 और न्यूनतम 46 प्रतिशत, एमए पॉलिटिकल सांइस में अधिकतम 67.28 और न्यूनतम 63.06 प्रतिशत, एमए इंग्लिश में 85.39 और न्यूनतम 69.56 प्रतिशत, एमए हिंदी में अधिकतम 71.39 और न्यूनतम 65.39 प्रतिशत, एमए सोशियोलॉजी अधिकतम 74.88 और न्यूनतम 56.83 प्रतिशत, एमए इतिहास में अधिकतम 78 और न्यूनतम 55.17 प्रतिशत रहा। एमएससी जूलॉजी में अधिकतम 80.50 और न्यूनतम 74.94 प्रतिशत, एमएससी बॉटनी में अधिकतम 80.50 प्रतिशत और न्यूनतम 72.94 प्रतिशत, एमएससी फीजिक्स में अधिकतम 79.72, एमएससी मैथ्स में 58.44 और न्यूनतम 72.78 प्रतिशत है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news